आजमगढ़: 27 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए 25 हजार के इनामी बदमाश सुनील पासी की आज मंगलवार को मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण मौत हुई है.
क्या है पूरा मामला
- 27 अगस्त को फूलपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी.
- इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए थे.
- दोनों 25-25 हजार के इनामी बदमाश थे.
- आज मंगलवार को एक बदमाश सुनील पासी की जेल में मौत हो गई.
- 10 लाख रुपए की सुपारी लेकर एक व्यवसाई की हत्या करने का आरोप था.
यह भी पढ़ें: एक ही छत के नीचे फरियादियों की समस्याओं का होगा समाधान: डीजीपी ओपी सिंह
फूलपुर की पुलिस ने जबरदस्ती उनके ऊपर हमला कर उन्हें गिरफ्तार किया था. प्रशासन की लापरवाही के कारण ही उनकी मौत हुई है.
-सुनीता, मृतक की पत्नीअभी कल ही हम लोग जेल में मिलने गए थे, वो पूरी तरह से स्वस्थ था. लेकिन जिस तरह से उसकी मौत हुई है. इसमें प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है.
-सुभाष, मृतक का भाई