आजमगढ़: जनपद में शनिवार शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 20 और संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 281 हो गई. जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 84 है. संक्रमितों का इलाज आजमगढ़ के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने कोरोना मरीजों पुष्टि करते हुए बताया कि आज 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे जनपद में कुल मरीजों की संख्या 281 हो गई है. 281 मरीजों में 190 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जनपद में 84 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज चक्रपाणपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
आजमगढ़ जनपद में लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन रोज नए नए प्रयोग कर रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जनपद में मांस का प्रयोग सुनिश्चित कराने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है.