ETV Bharat / state

आजमगढ़ : राजकोट से 1600 यात्रियों को लेकर 10 घंटे विलंब से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह

राजकोट से 1600 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का मेडिकल परिक्षण कर उन्हें शेल्टर होम भेज दिया.

shramik special train.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह.
author img

By

Published : May 14, 2020, 9:28 PM IST

आजमगढ़: गुजरात के राजकोट से 1600 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जनपद में 10 घंटे विलंब से आई. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर ही 1600 श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण कर सभी यात्रियों को शेल्टर होम भेज दिया गया.

अब तक जिले में आ चुके हैं 18,000 से अधिक श्रमिक
मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाली यह 9वीं ट्रेन है. इससे पूर्व हरियाणा, जालंधर, पटियाला, अहमदाबाद सहित कई राज्यों से 8 ट्रेनें आ चुकी हैं. लगभग 18,000 से अधिक श्रमिक जनपद में ट्रेनों के माध्यम से आ चुके हैं.

दूसरे राज्यों से आने वाले इन सभी श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण के बाद थर्मल स्क्रीनिंग कराकर जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए शेल्टर होम में रखा जा रहा है. यहां से 2 दिन के बाद पुनः इनकी जांच कर इनको होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी जाएगी. इसके साथ ही आने वाले सभी श्रमिकों की क्वालिफिकेशन के साथ-साथ उनकी डिग्री के बारे में भी जिला प्रशासन जांच कर रहा है, जिससे इन लोगों को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना में जोड़ा जा सके.

आजमगढ़: गुजरात के राजकोट से 1600 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जनपद में 10 घंटे विलंब से आई. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर ही 1600 श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण कर सभी यात्रियों को शेल्टर होम भेज दिया गया.

अब तक जिले में आ चुके हैं 18,000 से अधिक श्रमिक
मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाली यह 9वीं ट्रेन है. इससे पूर्व हरियाणा, जालंधर, पटियाला, अहमदाबाद सहित कई राज्यों से 8 ट्रेनें आ चुकी हैं. लगभग 18,000 से अधिक श्रमिक जनपद में ट्रेनों के माध्यम से आ चुके हैं.

दूसरे राज्यों से आने वाले इन सभी श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण के बाद थर्मल स्क्रीनिंग कराकर जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए शेल्टर होम में रखा जा रहा है. यहां से 2 दिन के बाद पुनः इनकी जांच कर इनको होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी जाएगी. इसके साथ ही आने वाले सभी श्रमिकों की क्वालिफिकेशन के साथ-साथ उनकी डिग्री के बारे में भी जिला प्रशासन जांच कर रहा है, जिससे इन लोगों को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना में जोड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.