आजमगढ़: सोमवार सुबह जिले के अतरौलिया इलाके में बच्चों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस स्कूल बस में अंबेडकरनगर के पंडित राम अवध बाल विद्या मंदिर के बच्चे थे, जो टूर पर वाराणसी गए थे. आज सुबह वाराणसी से लौटते समय आजमगढ़ के अतरौलिया में डिवाइडर से बस टकराने के बाद यह हादसा हुआ. इस हादसे में 16 बच्चे घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब वाराणसी से आ रही बस के ड्राइवर को झपकी आ गई. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में करीब 16 बच्चे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में कुल 53 बच्चे और 10 स्कूल स्टाफ सवार थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी बच्चों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का बागपत दौरा आज, किसानों को देंगे बड़ी सौगात
वहीं एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे आजमगढ़ के मण्डलीय चिकित्सालय में भेज दिया गया है. मीडिया से बातचीत करते हुए बुढ़नपुर के एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ. सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अंबेडकरनगर के जिस स्कूल की बस थी वहां के स्कूल प्रशासन से भी संपर्क किया जा रहा है.