ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: जेल की सुरक्षा में तैनात पीएसी के 14 जवान कोरोना संक्रमित

यूपी की अंबेडकरनगर जेल की सुरक्षा में तैनात 14 पीएसी जवान कोरोना संक्रमित पाये गए हैं, जिन्हें जेल में बने कमरों में क्वारंटाइन किया गया है.

जेल की सुरक्षा में तैनात पीएसी के 14 जवान कोरोना संक्रमित
जेल की सुरक्षा में तैनात पीएसी के 14 जवान कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:53 AM IST

अंबेडकरनगर: जिले में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की आंच अब स्वास्थ्य विभाग से निकल जिला कारागार तक पहुंच गयी है. जिला कारागार की सुरक्षा में तैनात 14 पीएसी जवानों को कोरोना संक्रमण हुआ है. कारगार में बंद कुछ कैदी भी पॉजीटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित सभी जवानों को जेल में क्वारंटाइन कर दिया गया है. तीन दिनों के अंदर जिले में 70 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है.

जेल की सुरक्षा में तैनात पीएसी के 14 जवान कोरोना संक्रमित
जिले में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. तीन दिन के अंदर 66 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन भी हलकान है. गुरुवार को जहां जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं शुक्रवार को पीएसी के 14 जवानों सहित 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि बुधवार को 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

पीएसी के जिन जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सभी 36वीं वाहिनी के जवान हैं और सभी जिला कारागार की सुरक्षा में तैनात थे. जवानों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से जेल प्रशासन भी हलकान हो गया. संक्रमित जवानों को हॉस्पिटल भेजने के बजाय जेल के ही एक कमरे में क्वारंटाइन किया जा रहा है.

सीएमओ अशोक कुमार ने बताया जेल की सुरक्षा में तैनात 14 पीएसी के जवानों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिन्हें जेल के कमरे में क्वारंटाइन किया जा रहा है. संक्रमित क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.

अंबेडकरनगर: जिले में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की आंच अब स्वास्थ्य विभाग से निकल जिला कारागार तक पहुंच गयी है. जिला कारागार की सुरक्षा में तैनात 14 पीएसी जवानों को कोरोना संक्रमण हुआ है. कारगार में बंद कुछ कैदी भी पॉजीटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित सभी जवानों को जेल में क्वारंटाइन कर दिया गया है. तीन दिनों के अंदर जिले में 70 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है.

जेल की सुरक्षा में तैनात पीएसी के 14 जवान कोरोना संक्रमित
जिले में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. तीन दिन के अंदर 66 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन भी हलकान है. गुरुवार को जहां जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं शुक्रवार को पीएसी के 14 जवानों सहित 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि बुधवार को 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

पीएसी के जिन जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सभी 36वीं वाहिनी के जवान हैं और सभी जिला कारागार की सुरक्षा में तैनात थे. जवानों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से जेल प्रशासन भी हलकान हो गया. संक्रमित जवानों को हॉस्पिटल भेजने के बजाय जेल के ही एक कमरे में क्वारंटाइन किया जा रहा है.

सीएमओ अशोक कुमार ने बताया जेल की सुरक्षा में तैनात 14 पीएसी के जवानों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिन्हें जेल के कमरे में क्वारंटाइन किया जा रहा है. संक्रमित क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.