ETV Bharat / state

ससुराल गए युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या का आरोप - अयोध्या क्राइम खबर

अयोध्या के रुदौली इलाके में एक युवक का शव उसके ससुराल के पास पेड़ से लटका मिला. मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:42 PM IST

अयोध्या: जिले के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके में एक युवक का शव उसके ससुराल के पास पेड़ से लटका हुआ पाया गया. युवक की मौत कैसे हुई, इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है. हालांकि, मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को लटका देने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पत्नी से चल रहा था विदाई को लेकर मुकदमा
मामला कोतवाली रुदौली के अहमदाबाद गांव का है. धर्मेश कुमार की शादी कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ही मीनापुर भदौली गांव में हुई थी. मृतक के घरवालों ने पत्नी व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पत्नी की विदाई को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा था, जिसको लेकर युवक परेशान था और पत्नी ससुराल नहीं आ रही थी. घटना के दिन बताया जाता है कि मृतक धर्मेश कुमार अपनी मां को बता कर निकला कि अभी वह थोड़ी देर में लौट रहा है, लेकिन सुबह उसके ससुर ने फोन किया कि गांव के बाहर पेड़ से उसका शव लटका हुआ है. मृतक के चाचा राम दिनेश ने कहा कि उसे पहले से ही शक था कि ससुराल वाले उसकी हत्या करवा देंगे और वही हुआ. पत्नी और ससुराल वाले मिलकर उसकी हत्या कर उसका शव पेड़ पर टांग दिया.

इसे भी पढ़ें-रामलला के दर्शन के लिए सोमनाथ से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा भक्त

पुलिस ने कहा- जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ रुदौली राकेश कुमार कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

अयोध्या: जिले के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके में एक युवक का शव उसके ससुराल के पास पेड़ से लटका हुआ पाया गया. युवक की मौत कैसे हुई, इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है. हालांकि, मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को लटका देने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पत्नी से चल रहा था विदाई को लेकर मुकदमा
मामला कोतवाली रुदौली के अहमदाबाद गांव का है. धर्मेश कुमार की शादी कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ही मीनापुर भदौली गांव में हुई थी. मृतक के घरवालों ने पत्नी व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पत्नी की विदाई को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा था, जिसको लेकर युवक परेशान था और पत्नी ससुराल नहीं आ रही थी. घटना के दिन बताया जाता है कि मृतक धर्मेश कुमार अपनी मां को बता कर निकला कि अभी वह थोड़ी देर में लौट रहा है, लेकिन सुबह उसके ससुर ने फोन किया कि गांव के बाहर पेड़ से उसका शव लटका हुआ है. मृतक के चाचा राम दिनेश ने कहा कि उसे पहले से ही शक था कि ससुराल वाले उसकी हत्या करवा देंगे और वही हुआ. पत्नी और ससुराल वाले मिलकर उसकी हत्या कर उसका शव पेड़ पर टांग दिया.

इसे भी पढ़ें-रामलला के दर्शन के लिए सोमनाथ से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा भक्त

पुलिस ने कहा- जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ रुदौली राकेश कुमार कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.