अयोध्या: धार्मिक नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण (ram temple construction) कार्य तेजी से चल रहा है. राम मंदिर निर्माण में अपना आर्थिक सहयोग देने के लिए भारत ही नहीं देश के कोने-कोने में मौजूद राम भक्त रोजाना बड़ी मात्रा में धनराशि अर्पित कर रहे हैं. स्थिति यह है कि 14 जनवरी से 27 फरवरी तक चलाए गए समर्पण निधि अभियान से ही सिर्फ 700 करोड़ रुपये ट्रस्ट के खाते में जमा हुए हैं. अब ट्रस्ट ने इन पैसों का लाभ लेने के लिए 500 करोड़ रुपये की एफडी अयोध्या के स्टेट बैंक ब्रांच में करा दी है. इस बात की पुष्टि ट्रस्ट के अयोध्या कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने की है.
भारत के बाहर मौजूद राम भक्तों द्वारा भेजी गई आर्थिक सहायता राशि को स्वीकार करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिल्ली में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में भी एक खाता खोला है. इसका कारण है विदेशों से आने वाली सहायता राशि को खाते में सुरक्षित रूप से जमा किया जा सके.
ट्रस्ट के तीन सदस्य कर रहे खाते का संचालन
मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट के सदस्यों में से खाते के संचालन के लिए ट्रस्ट के तीन सदस्यों का चयन किया गया है. इसमें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ. अनिल मिश्र और ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी महाराज का नाम शामिल हैं. अक्सर स्वास्थ्य खराब रहने के कारण ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्थान पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को खाते के संचालन के लिए अधिकृत किया गया है. इन तीन व्यक्तियों की अनुमति से खाते का संचालन किया जा रहा है. जब से मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने खाता खोला है तब से लेकर आज तक दान धनराशि ट्रस्ट के खाते में जमा हो रही है.
समर्पण निधि अभियान से जो धनराशि आई थी, उसी धनराशि में से 500 करोड़ रुपये की एफडी कराई गई है. जिससे उसका लाभ ट्रस्ट को मिले और राम मंदिर निर्माण में सहयोग मिले. ट्रस्ट के खाते में जमा की गई अन्य धनराशि को भी एफडी के माध्यम से बैंक में जमा किया जाए. जिससे उसके ब्याज से मंदिर निर्माण में सहयोग मिले. रोजाना नेफ्ट, चेक और ट्रस्ट कार्यालय पर नगद धनराशि के रूप में भी बड़ी संख्या में राम भक्त अपना सहयोग दे रहे हैं.
-प्रकाश गुप्ता, ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी
इसे भी पढ़ें- अयोध्या के मंदिरों में उमड़ी भीड़, प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं