अयोध्या: गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 सेवा पर अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. खबर मिलते ही पुलिस महकमा सतर्क हो गया है. अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. शुरुआती जांच में सूत्रों के मुताबिक फोन गुजरात के किसी युवक ने किया है, जिसके बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है. एहतियात के तौर पर अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा महकमा अलर्ट है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार पूर्वाहन करीब 11 बजे के लगभग उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 सेवा पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि अयोध्या को बम से उड़ा दिया जाएगा. यह कॉल आने के बाद डायल 112 पर तैनात कर्मी ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद अयोध्या में सुरक्षा से जुड़े अधिकारी सतर्क हो गए हैं.
अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि सहित प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि विवादित ढांचे के ध्वंस की बरसी भी 6 दिसंबर को है. ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा को और चाक बंद कर दिया गया है. प्राथमिक जांच में यह कॉल गुजरात से एक युवक द्वारा की गई बताई जा रही है.