ETV Bharat / state

अयोध्या में 26 जनवरी को रखी जाएगी मस्जिद की नींव

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है. इसके साथ ही अगले साल 26 जनवरी से जिले की चौहद्दी में बसे गांव धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण भी शुरू हो जाएगा. यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुहैया कराई गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण जल्द ही शुरू किया जा सकता है.

26 जनवरी को रखी जाएगी मस्जिद की नींव
26 जनवरी को रखी जाएगी मस्जिद की नींव
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 2:06 PM IST

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या के रौनाही में मिली 5 एकड़ जमीन पर जल्द ही मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा बनाए गए ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ने संकेत दिए हैं कि मस्जिद निर्माण का काम 26 जनवरी से शुरू किया जा सकता है.

इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि अयोध्या में 26 जनवरी से मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है. यानि अगले महीने की 26 तारीख को मस्जिद की नींव रखी जा सकती है. इससे पहले 19 दिसंबर को इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में आयोजित होगी, जिसमें तरीख का ऐलान किया जाएगा.

इस बैठक में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सभी सदस्य, मस्जिद का नक्शा बनाने वाले आर्किटेक्ट को भी बुलाया गया है. अतहर हुसैन ने कहा कि अयोध्या के रौनाही में जो मस्जिद बनेगी, उसका नाम धन्नीपुर मस्जिद रखा जाएगा. मस्जिद का फाइनल नक्शा कैसा होगा, इसकी जानकारी भी 19 दिसंबर को प्रेसवार्ता कर दी जाएगी. वहीं मस्जिद निर्माण को लेकर तमाम तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या के रौनाही में मिली 5 एकड़ जमीन पर जल्द ही मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा बनाए गए ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ने संकेत दिए हैं कि मस्जिद निर्माण का काम 26 जनवरी से शुरू किया जा सकता है.

इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि अयोध्या में 26 जनवरी से मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है. यानि अगले महीने की 26 तारीख को मस्जिद की नींव रखी जा सकती है. इससे पहले 19 दिसंबर को इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में आयोजित होगी, जिसमें तरीख का ऐलान किया जाएगा.

इस बैठक में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सभी सदस्य, मस्जिद का नक्शा बनाने वाले आर्किटेक्ट को भी बुलाया गया है. अतहर हुसैन ने कहा कि अयोध्या के रौनाही में जो मस्जिद बनेगी, उसका नाम धन्नीपुर मस्जिद रखा जाएगा. मस्जिद का फाइनल नक्शा कैसा होगा, इसकी जानकारी भी 19 दिसंबर को प्रेसवार्ता कर दी जाएगी. वहीं मस्जिद निर्माण को लेकर तमाम तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.