लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या के रौनाही में मिली 5 एकड़ जमीन पर जल्द ही मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा बनाए गए ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ने संकेत दिए हैं कि मस्जिद निर्माण का काम 26 जनवरी से शुरू किया जा सकता है.
इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि अयोध्या में 26 जनवरी से मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है. यानि अगले महीने की 26 तारीख को मस्जिद की नींव रखी जा सकती है. इससे पहले 19 दिसंबर को इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में आयोजित होगी, जिसमें तरीख का ऐलान किया जाएगा.
इस बैठक में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सभी सदस्य, मस्जिद का नक्शा बनाने वाले आर्किटेक्ट को भी बुलाया गया है. अतहर हुसैन ने कहा कि अयोध्या के रौनाही में जो मस्जिद बनेगी, उसका नाम धन्नीपुर मस्जिद रखा जाएगा. मस्जिद का फाइनल नक्शा कैसा होगा, इसकी जानकारी भी 19 दिसंबर को प्रेसवार्ता कर दी जाएगी. वहीं मस्जिद निर्माण को लेकर तमाम तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.