अयोध्या : जिला पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन लेकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने राजनीतिक दलों के नेताओं के कार्यालय और घर की गणेश परिक्रमा शुरू कर दी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ने के उत्सुक प्रत्याशियों से आवेदन मांगा है. समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ने वालों की भी एक बड़ी तादाद देखी जा रही है. जिला पंचायत सदस्य की एक-एक सीटों पर कई दावेदारियों को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने पूरी गंभीरता के साथ प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में 27 मार्च तक आवेदकों से आवेदन मांगा गया है, ताकि उनमें से योग्य प्रत्याशियों का चुनाव कर उन्हें टिकट बांटा जा सके.
27 मार्च तक सपा के समर्थन से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार करेंगे आवेदन
चयन समिति के संयोजक जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में शामिल होने की मंशा रखने वाले कार्यकर्ताओं को 27 मार्च तक का समय दिया गया है. इस समय अवधि में वे अपने-अपने आवेदन चयन समिति के सामने पेश करें. उसके बाद चयन समिति उन प्रत्याशियों में से योग्य प्रत्याशियों का चयन कर उन्हें जिला पंचायत सदस्य का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी. पत्रकारों से बात करते हुए गंगा सिंह यादव ने बताया कि जिला पंचायत के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी तैयारियां कर रखी हैं. कोशिश यह होगी कि जिले के तमाम सीटों पर समाजवादी पार्टी अपना परचम लहरा सके. उन्होंने बताया कि सीटों पर एक सहमति बनाते हुए पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी, ताकि चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भी समाजवादी पार्टी अपना परचम लहरा सके.
इसे भी पढे़ं- गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहे फ्लाईओवर की स्लैब गिरी, 3 घायल
पंचायत चुनाव के बाद 2022 चुनाव के लिए शुरू होगी तैयारी
जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवारी पर लगातार प्रत्याशियों की बढ़ती तादाद ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है. जिला पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत से उतरेंगे, ताकि जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी की विजय पताका फहराई जा सके. बैठक में महानगर महासचिव हमीद जाफर, मीसम सपा पार्षद दल के नेता हाजी असद अहमद, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, कोषाध्यक्ष महानगर नरेश अग्रवाल, प्रधान अंसार अहमद सहित सपा के अन्य नेता मौजूद रहे.