अयोध्या: बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ की पहली बैठक नई दिल्ली में बुलाई गई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी सदस्यों को आपस में सामंजस्य बिठाते हुए मंदिर निर्माण की रूपरेख बनाना और श्रीरामलला तीर्थ ट्रस्ट में बचे हुए अन्य महत्वपूर्ण लोगों की नियुक्ति करना था. बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नृत्य गोपाल दास को अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को महासचिव बनाया गया है. नृत्य गोपालदास को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष बनाये जाने पर संतों ने मिठाइयां बांटी.
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले इस ट्रस्ट में सदस्यों की घोषणा के दौरान नृत्य गोपाल दास जी को किसी भी प्रकार से अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा नहीं की गई थी. इसी मामले को लेकर के संतों में लगातार नाराजगी बनी हुई थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि आप की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, जिसके बाद पहली बैठक में ही उन्हें अध्यक्ष चुन लिया गया है. वहीं विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को महासचिव बनाया गया.
अयोध्या के लिए ये गर्व की बात है. आज पीएम मोदी और अमित शाह ने जमीन से जुड़े और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े संतों को लोगों को सम्मान दिया है. जल्द ही लोगों को उनके प्रभु राम का मंदिर मिलेगा.
राजकुमार दास, महंत