अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के किनारे बहने वाली जीवनदायिनी सरयू नदी (Saryu River) ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. बीते सप्ताह से लगातार प्रदेश भर में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सहयोग के जलस्तर में अचानक तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि रविवार की दोपहर धर्म नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 19 सेंटीमीटर ऊपर चला गया है. चिंता का विषय यह है कि नदी का जलस्तर 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है, जिसके कारण तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. फिलहाल जिला प्रशासन ने तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है.
दरअसल, अयोध्या में संत तुलसीदास घाट पर बने केंद्रीय जल आयोग (central water commission) के अधिकारियों की माप के मुताबिक सरयू नदी का डेंजर लेवल अयोध्या में 92.730 सेंटीमीटर है. जबकि वर्तमान समय में सरयू नदी 93.20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जो कि खतरे के निशान से करीब 19 सेंटीमीटर ऊपर है. ऐसे में घाट के किनारे भी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के नजरिए से नगर निगम ने घाट के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को आगाह किया है कि नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में लोग गहराई में जाकर स्नान न करें.
यह भी पढ़ें-झांसी में बाइक चोरी होने पर युवक तालाब में कूदा, मौत
वहीं, केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारी बलराम के मुताबिक नदी का जलस्तर 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है, जिससे कोई पूर्वानुमान अभी तक नहीं मिला है. सोमवार की सुबह 8:00 बजे दर्ज की जाने वाली माप के अनुसार ही पता चलेगा कि नदी की रफ्तार क्या है. फिलहाल तटीय इलाकों में लोगों को आगाह किया गया है.