अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या तृतीय दीपोत्सव के लिए तैयार हो चुकी है. गुरुवार से भव्य दीपोत्सव का आगाज हो जाएगा. जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से सुबह 'रन फॉर आस्था' प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस दौरान अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह और प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया.
'रन फॉर आस्था' कार्यक्रम के अंतर्गत अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रतिभागी राम पैड़ी से बड़ी संख्या में निकल कर पंचकोशी परिक्रमा मार्ग नया घाट से रामघाट उदया पब्लिक चौराहा राजघाट होते हुए से सरयू तट के रास्ते राम की पैड़ी पर समाप्त किया.
इसे भी पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में दिवाली पर सवा लाख दीप जलाएगा संत समाज: महंत कमल नयन दास
प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा
तीसरे दीपोत्सव के दौरान रन फॉर आस्था का आयोजन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किया जा रहा है. हेरिटेज वॉक के स्थान पर इस वर्ष युवाओं को जोड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजन किया गया है. अयोध्या में प्रतिवर्ष दीपोत्सव अपने अलग-अलग स्वरूपों में दिखे, इसके लिए प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं इस आयोजन में 2000 का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 6000 से अधिक युवा इस कर्यक्रम में शामिल हुए हैं.