अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के निधि समर्पण अभियान में रंगमहल के शिष्यों ने पांच किलो चांदी की शिला दी. साथ ही एक लाख 36 हजार रुपये का चेक भी दिया. रंगमहल मंदिर के महंत राम शरण दास ने कहा कि भूमि पूजन के समय ही शिष्यों ने संकल्प लेकर दान की मंशा जाहिर की थी, इसी लेकर उन्होंने यह दान दिया.
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य को सौंपी शिला
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा को रंगमहल के शिष्यों ने पांच किलो चांदी की शिला सौंपी. इस दौरान आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर को एक लाख 36 हजार का चेक भी समर्पित किया गया.
पढ़ें: अयोध्या महोत्सव के लिए हुआ भूमिपूजन, 25 फरवरी से होगा आयोजन
धातु की आवश्यकता मंदिर निर्माण के बाद पड़ेगी
डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि रंगमहल मंदिर के शिष्यों ने 5 किलो चांदी भगवान रामलला को समर्पित की है. ट्रस्ट ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वह वस्तु का दान न करें. धातु की आवश्यकता मंदिर निर्माण के बाद पड़ेगी. धातुओं की आवश्यकता होगी तो ट्रस्ट भक्तों से आह्वान करेगा तब धातु का दान करें.