अयोध्या: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. प्रदेश में ग्रामीण अंचलों में कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज तैयार करने के लिए पार्टी के सांसद संजय सिंह मंगलवार को अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वह शहर के एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति भी तय करेंगे. यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दी. सभाजीत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ही अयोध्या जनपद के कई जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे.
बीजेपी ने भी कसी है कमर
बताते चलें कि यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी ने कमर कस रखी है और इस बार पंचायत चुनाव में बीजेपी ने अपने चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है. वहीं गरीब-किसान और मजदूरों के नाम पर सियासत करने वाली सपा और बसपा भी पंचायत चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर लगातार जनसंपर्क कर रही हैं. ऐसे में इस बार प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव बेहद रोचक होंगे. इसकी एक वजह यह भी है कि साल 2022 में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसलिए इस पंचायत चुनाव को सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देख रहे हैं.