अयोध्या: अलविदा की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया. साथ ही शहर भर में रूट मार्च और बाइक रैली निकाल कर लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया है.
बता दें कि रमजान के महीने में अलविदा की नमाज का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस नमाज के दौरान की जाने वाली दुआ कबूल होती है. वहीं लाॅकडाउन के चलते मस्जिदों में लोगों के प्रवेश की अनुमति नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट है. सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश और सीओ सिटी अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर रूट मार्च किया गया है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5521 पहुंचा आंकड़ा
मस्जिदों के आस-पास की गई मजिस्ट्रेट की तैनाती
सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने बताया कि अलविदा की नमाज को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी मस्जिदों के आसपास मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. साथ ही बाइक से रैली निकाल कर लोगों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गई.
बाइक रैली निकाल कर लिया स्थिति का जायजा
वहीं क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की थी. इसके के तहत प्रशासन की ओर से बाइक रैली निकाल कर शहर की स्थिति का जायजा लिया गया. पुलिस द्वारा सभी प्रमुख गलियों, मोहल्लों और सड़कों से गुजरते हुए स्थिति का निरीक्षण किया गया है. इस रैली के जरिए लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती से करने का संदेश दिया गया.