ETV Bharat / state

अटल जयंती पर अयोध्या में शिकरत करेंगे अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि - अटल जयंती पर अयोध्या में कवि सम्मेलन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को 'एक शाम अटल के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अटल जयंती के इस कार्यक्रम में अयोध्या में कई अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि शिकरत करेंगे.

अटल बिहारी वायपेयी की जयंती.
अटल बिहारी वायपेयी की जयंती.
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 2:15 AM IST

अयोध्याः अयोध्या न्यास के तत्वाधान में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में 25 दिसंबर की शाम सात बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि शिकरत करेंगे. बता दें कि विश्वविद्यालय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 'एक शाम अटल के नाम' कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.

ये कवि होंगे शामिल
कार्यक्रम के आयोजक सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों में डॉ. विष्णु सक्सेना, विनीत चौहान, डॉ. कीर्ति काले, चिराग जैन, अमन अक्षर, अनिल चौबे, प्रियांशु गजेन्द्र शामिल हैं. कार्यक्रम में अन्य कई ख्यातिलब्ध कवियों से समय मांगा गया है. जिनमें कई के कार्यक्रम मिलने की संभावना है. कार्यक्रम में अयोध्या के संतों के साथ समाज के विभिन्न वर्गो से जुड़े लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा. शहर के प्रबुद्ध जनों में चिकित्सक, शिक्षक और अधिवक्ता कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाएगें.

कविताएं ठंड में भी लोगों को गर्मी का अहसास कराएंगी

कवि सम्मेलन में वीर, हास्य और श्रृंगार रस का संगम दिखाई देगा. ओज भरी कविताएं ठंड में भी लोगों को गर्मी का अहसास कराएंगी. कवि सम्मेलन को लेकर अयोध्या न्यास पदाधिकारियों और उससे जुड़े लोगों की बैठक हो चुकी है. सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. जल्द ही इसको अंतिम रुप दे दिया जाएगा. आमंत्रित लोगों की सूची तैयार की जा रही है.

अयोध्याः अयोध्या न्यास के तत्वाधान में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में 25 दिसंबर की शाम सात बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि शिकरत करेंगे. बता दें कि विश्वविद्यालय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 'एक शाम अटल के नाम' कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.

ये कवि होंगे शामिल
कार्यक्रम के आयोजक सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों में डॉ. विष्णु सक्सेना, विनीत चौहान, डॉ. कीर्ति काले, चिराग जैन, अमन अक्षर, अनिल चौबे, प्रियांशु गजेन्द्र शामिल हैं. कार्यक्रम में अन्य कई ख्यातिलब्ध कवियों से समय मांगा गया है. जिनमें कई के कार्यक्रम मिलने की संभावना है. कार्यक्रम में अयोध्या के संतों के साथ समाज के विभिन्न वर्गो से जुड़े लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा. शहर के प्रबुद्ध जनों में चिकित्सक, शिक्षक और अधिवक्ता कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाएगें.

कविताएं ठंड में भी लोगों को गर्मी का अहसास कराएंगी

कवि सम्मेलन में वीर, हास्य और श्रृंगार रस का संगम दिखाई देगा. ओज भरी कविताएं ठंड में भी लोगों को गर्मी का अहसास कराएंगी. कवि सम्मेलन को लेकर अयोध्या न्यास पदाधिकारियों और उससे जुड़े लोगों की बैठक हो चुकी है. सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. जल्द ही इसको अंतिम रुप दे दिया जाएगा. आमंत्रित लोगों की सूची तैयार की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.