अयोध्या: राम-राम कहते हुए एटीएस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाखों की संख्या में श्रध्दालुओं और संतों ने अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा आरंभ कर दी है. 15 किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस पूरे परिक्रमा क्षेत्र को तीन जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है. कोविड 19 की चुनौतियों के चलते इस बार मार्ग पर मास्क और सैनिटाइजर भी दिए जा रहे हैं. भीड़ बहुत कम हो और लगातार दूरी बनाए रखने के भी निर्देश दिए जा रहे हैं.
मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्त, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार और अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी पंचकोसी मार्ग एवं मेला क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं.
दर्जन भर से ज्यादा एम्बुलेंस
विगत वर्षों की अपेक्षा मेले में विशेष रूप से साफ-सफाई, स्वास्थ्य, सचल शौचालय, पीने का पानी आदि की व्यापक व्यवस्था की गई है. पंचकोसी मेले में दर्जन भर से ज्यादा एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था की गयी है. यह एम्बुलेंस तुलसी उद्यान, साकेत पेट्रोल पम्प, रामकथा संग्रहालय, महोबरा बाजार, बन्धा तिराहा आदि प्रमुख स्थलों पर सक्रिय हैं.
अस्थाई प्राथमिक उपचार केन्द्र
मेला क्षेत्र में लगभग एक दर्जन अस्थाई प्राथमिक उपचार केन्द्र बनाये गये हैं. यहां पर डॉक्टरों के साथ ही मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें पक्काघाट, रामकथा संग्रहालय, हनुमानगुफा, साकेत पेट्रोल पम्प, मौनीबाबा, हलकारा पुरवा, गुप्ता होटल, चक्रतीत, निर्मोचनघाट, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, रेलवे स्टेशन, नागेश्वरनाथ, रामजन्म भूमि आदि प्रमुख स्थान हैं.
सिविल एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी
पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 79 ड्यूटी स्थान हैं, जहां पर सिविल एवं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. इसमें मेलाधिकारी वैभव शर्मा एवं पुलिस मेलाधिकारी एसपी सिटी विजयपाल सिंह के अनुश्रवण में मेला कार्य चल रहा है. साथ ही आज सुबह से ही ड्यूटी प्रारम्भ हो गई है.
पेयजल तथा मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था
मेला क्षेत्र में लगभग दर्जन भर से ज्यादा मुख्य मार्गों एवं स्थानों पर आम श्रद्धालुओं के लिए पानी पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी है. साथ ही मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की गई है. यह व्यवस्था मेले में पहली बार की गई है. जिलाधिकारी एवं मेला प्रशासन ने इस व्यवस्था को मेला समाप्ति तक जारी रखने को कहा है. यह भी कहा गया है कि जिन-जिन क्षेत्रों में प्रभारी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट तैनात हैं, वह इन जन उपयोगी सेवाओं पर सतर्क नजर रखें तथा आम श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत हो तो उसको हल करने में मदद करें.
मेला क्षेत्र में लगाए गए 17 एलई़डी वाहन
आम जनमानस के मनोरंजन के लिए और विकास कार्यक्रमों की जानकारी के लिये मेला क्षेत्र में लगभग 17 एलईडी वाहन लगाये गए हैं. यह मुख्य रूप से राम की पैड़ी, गुप्तारघाट, साकेत, तुलसी उद्यान, हनुमानबाग, बिड़ला धर्मशाला आदि प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं. यह नियमित रूप से सरकार के कार्यक्रमों एवं उससे जुड़े विभिन्न सीरियलों आदि विषयों की जानकारी देते हैं. यह मुख्य रूप पंचकोसी मार्ग के पास ही लगाये गये हैं. इनका संचालन आगामी कार्तिक पूर्णिमा के स्नान तक जारी रहेगा. जिलाधिकारी अनुज झा ने इस व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है.