अयोध्या: कोरोना संक्रमण से हो रही लगातार मौतों के बाद सत्ताधारी दल के नेताओं और मंत्रियों द्वारा विधायक निधि से जनता की मदद की लगातार कोशिशें जारी है. इसी कड़ी में अयोध्या से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अयोध्या के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 53 लाख रुपए निधि स्वीकृत की है. इस प्लांट के लगाए जाने से अयोध्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों और जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी, उन्हें मदद मिलेगी.
रामनवमी पर्व रहा बेरौनक
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. अभी तक जिले में 1700 से ज्यादा मरीज पाए जा चुके हैं. अकेले मंगलवार की शाम आई कोविड रिपोर्ट में एक साथ 354 मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. वहीं रोजाना हो रहे टेस्ट में बड़ी तादाद में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके कारण जिले में खतरा बढ़ गया है. कोविड-19 संक्रमण ने अयोध्या के राम नवमी मेले को भी निगल लिया. खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सीमा सील कर रामनवमी मेले के आयोजन पर अघोषित रूप से प्रतिबंध लगा दिया था.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या के हाईवे से गुजरते लोगों को होगा रामकथा का दर्शन
यह है जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
मंगलवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 354
मंगलवार को ठीक हुए मरीजों की संख्या- 71
नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या -2509
मंगलवार को लिए गए सैम्पल- 2844
अब तक कुल पॉजिटिव केस- 10387
अब तक कुल ठीक मरीज-8492
कुल ऐक्टिव केस- 1753