अयोध्या: जिले में शांति पूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर सोमवार को अधिकारियों की तैनाती की गई. जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एंव नगरीय निकाय) अनुज कुमार झा ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए अधिकारियों की तैनाती की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कानून का पालन कराते हुए शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाए.
कर्मचारियों की नियुक्ति एवं उनके प्रशिक्षण का दायित्व मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार को सौंपी गई है. उनके सहयोग के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव को लगाया गया है.
प्रशिक्षण में इन अधिकारियों को किया गया है शामिल
चुनाव के लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी के सहयोग के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक आरबी सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भूपेश मणि त्रिपाठी ,डायट प्रधानाचार्य संध्या श्रीवास्तव को तैनात किया गया है.
निर्वाचन प्रबंधन योजना में रहेगा इनका सहयोग
निर्वाचन प्रबंधन योजना अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. वैभव शर्मा के सहयोग के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट स्वपनिल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह को लगाया गया है.
शांति व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता
शांति व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई है. उनके सहयोग के लिए उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त संबंधित थाना अध्यक्ष को लगाया गया है.
मतदाता सूची व्यवस्था
मतदाता सूची व्यवस्था संबंधित उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके सहयोग के लिए संबंधित तहसीलदार/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजि. अधिकारी, संबंधित खंड विकास अधिकारी/समन्वयक अधिकारी पंचायत को लगाया गया है.
मतपत्र व्यवस्था
मतपत्र व्यवस्था की जिम्मेदारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजेश कुमार पांडे को सौंपी गई है. उनके सहयोग के लिए चकबंदी अधिकारी सदर विनय कुमार सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी रमेश कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी सदर कमाल अहमद को लगाया गया है.
नियंत्रण कक्ष व्यवस्था
नियंत्रण कक्ष व्यवस्था अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गोरेलाल शुक्ला के सहयोग के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी, अपर संख्यकीय अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यादवेन्द्र सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर श्री संजय कुमार गुप्ता के रूप में तैनात किया गया है।
मीडिया प्रबंधन व्यवस्था
वहीं मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी उप निदेशक सूचना डॉ. मुरलीधर सिंह को सौंपी गई है. उनके सहयोग के लिए जिला सूचना अधिकारी/अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अवधेश जायसवाल को लगाया गया है. बूथ निर्माण एवं एएमएफ व्यवस्था की जिम्मेदारी समस्त खंड विकास अधिकारी को सौंपी गई है.
मतगणना व्यवस्था
स्ट्रांग रूम एवं मतगणना व्यवस्था की जिम्मेदारी समस्त संबंधित उप जिलाधिकारी को सौंपी गई है. उनके सहयोग के लिए समस्त संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त संबंधित खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड को लगाया गया है. वहीं विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक अभियोजन राजेंद्र प्रसाद को सौंपी गई है.