ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद ने श्रृंगवेरपुर में बने मस्जिद हटाने की मांग की, अयोध्या के संतों ने किया समर्थन - मंत्री निषाद पार्टी

मंत्री संजय निषाद ने श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज के किले पर बनाई गई मस्जिद को अवैध कब्जा बताया. मंत्री के इस बयान का हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद का निर्माण पूरी तरह से गलत है.

मंत्री संजय निषाद
मंत्री संजय निषाद
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 10:45 PM IST

मंत्री संजय निषाद

अयोध्या/प्रयागराजः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने श्रृंगवेरपुर धाम में बने निषादराज के किले पर बनाई गई मस्जिद को अवैध कब्जा बताया. उन्होंने कहा कि इस मस्जिद को मार्च तक ढहा दिया जाएगा. मंत्री के इस बयान का अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास का साथ मिल गया है. पुजारी ने उनके उस बयान का पुरजोर समर्थन करते हुए मस्जिद को अवैध बताया है.


निषाद पार्टी के प्रमुख और मंत्री संजय निषाद प्रयागराज में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वनवास के लिए निकले भगवान राम ने श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज के किले पर विश्राम किया था. भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा पुरातत्व विभाग से कराए गए उत्खनन में वहां निषादराज का किला पाया गया. मंत्री ने कहा कि जब इंदिरा गांधी ने खुदाई करवाई, उस समय वहां मस्जिद नहीं थी. लेकिन उसके बाद वहां पर अवैध रूप से मस्जिद बना ली गई. जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर उसे एक एकड़ में फैला लिया गया. मंत्री ने कहा कि निषादराज तो मुसलमान थे नहीं तो वहां मस्जिद कैसे बन गई. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को वहां से मस्जिद हटा लेनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उस स्थान से मस्जिद को हटा दिया जाएगा.

संजय निषाद ने कहा कि आने वाले दिनों में श्रंगवेरपुर में निषादराज की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. जिसके बाद देश भर से तमाम लोग यहां आकर निषादराज और भगवान राम की पूजा अर्चना करेंगे. ऐसे में यहां पर बनी यह मस्जिद हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम करेगी. निषादराज को निषाद और मछुवारे समाज के लोग अपने आदर्श की तरह पूजते हैं. ऐसे में निषाद राज किले के परिसर में बनी मस्जिद हटनी चाहिए. वहां पर सिर्फ निषादराज और भगवान राम की पूजा अर्चना ही की जानी चाहिए. इस किले के परिसर में किसी दूसरे धर्म की पूजा इबादत नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उनके पार्टी और समाज के लोग खुद इस मस्जिद को हटाने का काम कर सकते हैं.

मंत्री संजय निषाद के बयान का अयोध्या के हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने समर्थन किया है. पुजारी राजू दास ने कहा है कि श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज के किले पर बनाई गई मस्जिद अवैध कब्जा युक्त है. मंत्री संजय निषाद ने जो कहा है वह बिल्कुल सही है. उन्हें पूरा अधिकार है कि वह अपने समाज के अग्रणी की धरोहर को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाएं. वह उनके साथ हैं. पुजारी ने कहा कि देश में कई स्थानों पर हिंदू धार्मिक स्थलों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं. इसी कड़ी में श्रृंगवेरपुर में भी निषादराज महाराज के किले पर मस्जिद का निर्माण किया गया है. जो की पूरी तरह से गलत है.

यह भी पढ़ें-अब धीरेंद्र शास्त्री ने यूपी के अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' रखने की मांग उठाई

मंत्री संजय निषाद

अयोध्या/प्रयागराजः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने श्रृंगवेरपुर धाम में बने निषादराज के किले पर बनाई गई मस्जिद को अवैध कब्जा बताया. उन्होंने कहा कि इस मस्जिद को मार्च तक ढहा दिया जाएगा. मंत्री के इस बयान का अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास का साथ मिल गया है. पुजारी ने उनके उस बयान का पुरजोर समर्थन करते हुए मस्जिद को अवैध बताया है.


निषाद पार्टी के प्रमुख और मंत्री संजय निषाद प्रयागराज में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वनवास के लिए निकले भगवान राम ने श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज के किले पर विश्राम किया था. भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा पुरातत्व विभाग से कराए गए उत्खनन में वहां निषादराज का किला पाया गया. मंत्री ने कहा कि जब इंदिरा गांधी ने खुदाई करवाई, उस समय वहां मस्जिद नहीं थी. लेकिन उसके बाद वहां पर अवैध रूप से मस्जिद बना ली गई. जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर उसे एक एकड़ में फैला लिया गया. मंत्री ने कहा कि निषादराज तो मुसलमान थे नहीं तो वहां मस्जिद कैसे बन गई. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को वहां से मस्जिद हटा लेनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उस स्थान से मस्जिद को हटा दिया जाएगा.

संजय निषाद ने कहा कि आने वाले दिनों में श्रंगवेरपुर में निषादराज की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. जिसके बाद देश भर से तमाम लोग यहां आकर निषादराज और भगवान राम की पूजा अर्चना करेंगे. ऐसे में यहां पर बनी यह मस्जिद हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम करेगी. निषादराज को निषाद और मछुवारे समाज के लोग अपने आदर्श की तरह पूजते हैं. ऐसे में निषाद राज किले के परिसर में बनी मस्जिद हटनी चाहिए. वहां पर सिर्फ निषादराज और भगवान राम की पूजा अर्चना ही की जानी चाहिए. इस किले के परिसर में किसी दूसरे धर्म की पूजा इबादत नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उनके पार्टी और समाज के लोग खुद इस मस्जिद को हटाने का काम कर सकते हैं.

मंत्री संजय निषाद के बयान का अयोध्या के हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने समर्थन किया है. पुजारी राजू दास ने कहा है कि श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज के किले पर बनाई गई मस्जिद अवैध कब्जा युक्त है. मंत्री संजय निषाद ने जो कहा है वह बिल्कुल सही है. उन्हें पूरा अधिकार है कि वह अपने समाज के अग्रणी की धरोहर को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाएं. वह उनके साथ हैं. पुजारी ने कहा कि देश में कई स्थानों पर हिंदू धार्मिक स्थलों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं. इसी कड़ी में श्रृंगवेरपुर में भी निषादराज महाराज के किले पर मस्जिद का निर्माण किया गया है. जो की पूरी तरह से गलत है.

यह भी पढ़ें-अब धीरेंद्र शास्त्री ने यूपी के अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' रखने की मांग उठाई

Last Updated : Jun 13, 2023, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.