ETV Bharat / state

अयोध्या: मुस्लिम समाज ने महंत नृत्य गोपाल दास के स्वस्थ होने की मांगी दुआ, मजार पर चढ़ाई चादर

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित होने के बाद महंत के शिष्य और समर्थक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. मुस्लिम समाज के लोगों ने पैगंबर शीश की मजार पर चादर चढ़ाकर महंत नृत्य गोपाल दास के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगी है.

muslim society pray for nritya gopal das
पैगंबर शीश की मजार पर चादर चढ़ाते मुस्लिम समाज के लोग
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:43 PM IST

अयोध्या: कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने मथुरा पहुंचे श्री मणिराम दास छावनी के महंत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके दो शिष्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

शुक्रवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पैगंबर शीश की मजार पर चादर अर्पित कर महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. अयोध्या में प्राचीन मणि पर्वत के पास पैगंबर शीश अलैह सलाम की मजार है. मुस्लिम समाज की मान्यता है कि इस मजार पर सच्चे मन के साथ की गई दुआ कबूल हो जाती है. इसी मान्यता के चलते मजार पर विभिन्न क्षेत्रों से लोग आकर चादर चढ़ाते हैं.

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच जिला संयोजिका सबाना ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन उन्होंने अन्य मुस्लिम महिलाओं के साथ महंत को राखी बांधी थी. जब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली तो बेहद दुख हुआ. आज हजरत पैगंबर की मजार पर चादर चढ़ाकर फातिया किया और महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगी.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के महानगर संयोजक हाजी सईद अहमद ने कहा कि हम मुस्लिम समाज के लोग दुआ करते हैं कि सब कुछ ठीक हो जाए और महंत शीघ्र स्वस्थ होकर अयोध्या लौटें. पैगंबर शीश की मजार पर पहुंचे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय प्रभारी डॉ. अनिल सिंह का कहना है कि आदरणीय महंत नृत्य गोपाल दास हिंदू और मुस्लिम सभी के लिए प्रिय हैं. उनके कोरोना संक्रमित होने से समाज दुखी है. मुस्लिम समाज के साथ हम सब लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

महंत नृत्य गोपाल दास को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. महंत की हालत जानने अयोध्या से श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास अपने शिष्यों के साथ मेदांता हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. वहीं राम नगरी में महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. रामादल ट्रस्ट की ओर से सरयू तट पर महंत की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ यज्ञाहुति दी जा रही है. शुक्रवार को इस अनुष्ठान का दूसरा दिन है.

अयोध्या: कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने मथुरा पहुंचे श्री मणिराम दास छावनी के महंत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके दो शिष्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

शुक्रवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पैगंबर शीश की मजार पर चादर अर्पित कर महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. अयोध्या में प्राचीन मणि पर्वत के पास पैगंबर शीश अलैह सलाम की मजार है. मुस्लिम समाज की मान्यता है कि इस मजार पर सच्चे मन के साथ की गई दुआ कबूल हो जाती है. इसी मान्यता के चलते मजार पर विभिन्न क्षेत्रों से लोग आकर चादर चढ़ाते हैं.

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच जिला संयोजिका सबाना ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन उन्होंने अन्य मुस्लिम महिलाओं के साथ महंत को राखी बांधी थी. जब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली तो बेहद दुख हुआ. आज हजरत पैगंबर की मजार पर चादर चढ़ाकर फातिया किया और महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगी.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के महानगर संयोजक हाजी सईद अहमद ने कहा कि हम मुस्लिम समाज के लोग दुआ करते हैं कि सब कुछ ठीक हो जाए और महंत शीघ्र स्वस्थ होकर अयोध्या लौटें. पैगंबर शीश की मजार पर पहुंचे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय प्रभारी डॉ. अनिल सिंह का कहना है कि आदरणीय महंत नृत्य गोपाल दास हिंदू और मुस्लिम सभी के लिए प्रिय हैं. उनके कोरोना संक्रमित होने से समाज दुखी है. मुस्लिम समाज के साथ हम सब लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

महंत नृत्य गोपाल दास को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. महंत की हालत जानने अयोध्या से श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास अपने शिष्यों के साथ मेदांता हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. वहीं राम नगरी में महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. रामादल ट्रस्ट की ओर से सरयू तट पर महंत की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ यज्ञाहुति दी जा रही है. शुक्रवार को इस अनुष्ठान का दूसरा दिन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.