अयोध्या: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ मुसलमानों का गुस्सा जमकर फूट रहा है. धार्मिक नगरी अयोध्या में भी वसीम रिजवी की याचिका पर कड़ा विरोध जताया गया है. सोमवार को मुस्लिम समुदाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकालकर वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी की.टाटशाह मस्जिद के पेश इमाम समसुल कादरी ने वसीम रिजवी को शैतान बताया है. उन्होंने कहा कि कुरान और दीन के खिलाफ जो भी बोलेगा उसका विरोध किया जाएगा. मुसलमानों ने वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग की है.
वसीम रिजवी के करीबी अशफाक हुसैन जिया ने जताया विरोध
वसीम रिजवी के नजदीकी रहे शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य और बहू बेगम मकबरा के मुतवल्ली अशफाक हुसैन जिया भी उनके विरोध में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी ने पाक कुरान के विरोध में याचिका दाखिल की है. इनका विरोध होना ही चाहिए. विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट को मुसलमानों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा.