ETV Bharat / state

अयोध्या: झगड़े के बाद भागे दबंगों ने सास-बहू को कार से कुचला

यूपी के अयोध्या जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो महिलाओं की जान चली गई. किसी बात को लेकर हुआ विवाद जब बढ़ने लगा तो एक पक्ष के लोग कार लेकर भागने लगे. इस दौरान वे लोग सास-बहू पर कार चढ़ाकर निकल गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सास-बहू की हत्या.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 5:41 PM IST

अयोध्या: महाराजगंज इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. आरोप है कि वापस लौटते समय एक पक्ष लोगों ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं को कार से कुचल दिया, जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पीड़ित पक्ष ने एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सास-बहू की हत्या.
जानें क्या है पूरा मामला
  • महाराजगंज थाने के जलालुद्दीन नगर में 18 जुलाई को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था.
  • इस दौरान एक पक्ष के कुछ लोग कार में आए और दूसरे पक्ष से मारपीट शुरू कर दी.
  • उनका विरोध किया गया तो वे वहां से भागने लगे.
  • इसी दौरान पीड़ित पक्ष की दो महिलाएं घर के सामने थीं, जिन पर आरोपियों ने कार चढ़ा दी.
  • दोनों ही महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
  • मामले में पुलिस ने आरोपी चालक परवेज को जेल भेज दिया है.
  • पीड़ित पक्ष के लोग परवेज के अलावा दो अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
  • इस संबंध में पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.

दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें कार से कुचलकर सास-बहू की मौत हो गई थी. गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- आशीष तिवारी, एसएसपी

अयोध्या: महाराजगंज इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. आरोप है कि वापस लौटते समय एक पक्ष लोगों ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं को कार से कुचल दिया, जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पीड़ित पक्ष ने एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सास-बहू की हत्या.
जानें क्या है पूरा मामला
  • महाराजगंज थाने के जलालुद्दीन नगर में 18 जुलाई को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था.
  • इस दौरान एक पक्ष के कुछ लोग कार में आए और दूसरे पक्ष से मारपीट शुरू कर दी.
  • उनका विरोध किया गया तो वे वहां से भागने लगे.
  • इसी दौरान पीड़ित पक्ष की दो महिलाएं घर के सामने थीं, जिन पर आरोपियों ने कार चढ़ा दी.
  • दोनों ही महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
  • मामले में पुलिस ने आरोपी चालक परवेज को जेल भेज दिया है.
  • पीड़ित पक्ष के लोग परवेज के अलावा दो अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
  • इस संबंध में पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.

दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें कार से कुचलकर सास-बहू की मौत हो गई थी. गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- आशीष तिवारी, एसएसपी

Intro:अयोध्या. योगी सरकार की लाख कोशिशों बावजूद अपराधियों के हौसले दिन बदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिससे सरकार की किरकिरी हो रही है। जनपद अयोध्या में हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं। पिछले 2महीने में एक दर्जन से ज्यादा मौत हो चुकी है। लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। इस बार भी जिले के महाराजगंज इलाके में हुई सास बहू के मौत के मामले में पीड़ित ने पक्ष एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात कर अपनी व्यथा कही।
वहीं दूसरी तरफ एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


BYTE- बब्बू खान (पीड़ित पक्ष )

BYTE- आशीष तिवारी-एसएसपी अयोध्याBody:2 दर्जन से अधिक पीड़ित लोग एसएसपी से मिले और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।एसएसपी आशीष तिवारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है। सास बहू की मौत स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर हुई थी जिसमें पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर चालक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मामला जनपद के महाराजगंज थाने के जलालुद्दीन नगर पूराबाजार का है जहां पर 18 जुलाई की देर शाम दो पक्षों में विवाद हो रहा था तभी एक पक्ष स्कॉर्पियो लेकर आया और विवाद करने लगा।


Conclusion:पीड़ित पक्ष का आरोप है कि परवेज, चांद व एक अन्य व्यक्ति उसकी मां उसकी पत्नी को स्कार्पियो से कुचल कर हत्या कर दी।घटना के समय ही स्कार्पियो व चालक परवेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर चालक परवेज को जेल भेज दिया है जबकि पीड़ित पक्ष परवेज, चांद व एक अन्य व्यक्ति खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष से बब्बू खान का आरोप है कि उसकी मां ताहिरा खातून और पत्नी आशिमा खातून की हत्या करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
Dinesh Mishra
8808540402
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.