अयोध्या: महाराजगंज इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. आरोप है कि वापस लौटते समय एक पक्ष लोगों ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं को कार से कुचल दिया, जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पीड़ित पक्ष ने एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- महाराजगंज थाने के जलालुद्दीन नगर में 18 जुलाई को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था.
- इस दौरान एक पक्ष के कुछ लोग कार में आए और दूसरे पक्ष से मारपीट शुरू कर दी.
- उनका विरोध किया गया तो वे वहां से भागने लगे.
- इसी दौरान पीड़ित पक्ष की दो महिलाएं घर के सामने थीं, जिन पर आरोपियों ने कार चढ़ा दी.
- दोनों ही महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
- मामले में पुलिस ने आरोपी चालक परवेज को जेल भेज दिया है.
- पीड़ित पक्ष के लोग परवेज के अलावा दो अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
- इस संबंध में पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.
दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें कार से कुचलकर सास-बहू की मौत हो गई थी. गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- आशीष तिवारी, एसएसपी