ETV Bharat / state

मिल्कीपुर में 61 लाख की लागत से बनेगा मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम - अयोध्या

अयोध्या के मिल्कीपुर विकासखंड में आज मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास किया गया. इस दौरान मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि जिले में इस तरह के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न खेल प्रतिभाओं को राज्य और देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाने में मदद मिलेगी.

मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम  का शिलान्यास.
मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास.
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 6:41 PM IST

अयोध्या : जिले के मिल्कीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मजनई में विधायक बाबा गोरखनाथ और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज में लगभग 61 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास किया.

मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम  का शिलान्यास.
मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास.

सभी 11 ब्लॉकों में बनेंगे स्टेडियम
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से सभी 11 ब्लॉकों में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाए जाएंगे. इसमें पवेलियन और रूम के साथ-साथ महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की भी व्यवस्था होगी. साथ हीं यहां पर क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन खेलने की सुविधा उपलब्ध होगी. इसी क्रम में आज मिल्कीपुर मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है. इसमें 61 लाख रुपए की अनुमानित लागत है. उन्होंने बताया कि स्टेडियम के मैदान में घास लगाई जाएगी और इसकी कटाई के लिए मशीन की भी उपलब्धता होगी. उन्होंने बताया कि इस मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि से 17 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम निधि से छह लाख तथा मनरेगा के माध्यम से किया जाएगा.

इस दौरान मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि जिले में इस तरह के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न खेल प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्र के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाने में मदद मिलेगी. इससे वह आगे चलकर अपना और देश का नाम रोशन करेंगे. शिलान्यास के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, बीडीओ मिल्कीपुर, डीपीआरओ समेत बड़ी संख्या में ग्राम वासी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

अयोध्या : जिले के मिल्कीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मजनई में विधायक बाबा गोरखनाथ और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज में लगभग 61 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास किया.

मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम  का शिलान्यास.
मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास.

सभी 11 ब्लॉकों में बनेंगे स्टेडियम
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से सभी 11 ब्लॉकों में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाए जाएंगे. इसमें पवेलियन और रूम के साथ-साथ महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की भी व्यवस्था होगी. साथ हीं यहां पर क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन खेलने की सुविधा उपलब्ध होगी. इसी क्रम में आज मिल्कीपुर मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है. इसमें 61 लाख रुपए की अनुमानित लागत है. उन्होंने बताया कि स्टेडियम के मैदान में घास लगाई जाएगी और इसकी कटाई के लिए मशीन की भी उपलब्धता होगी. उन्होंने बताया कि इस मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि से 17 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम निधि से छह लाख तथा मनरेगा के माध्यम से किया जाएगा.

इस दौरान मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि जिले में इस तरह के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न खेल प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्र के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाने में मदद मिलेगी. इससे वह आगे चलकर अपना और देश का नाम रोशन करेंगे. शिलान्यास के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, बीडीओ मिल्कीपुर, डीपीआरओ समेत बड़ी संख्या में ग्राम वासी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.