ETV Bharat / state

अयोध्याः दुर्गा पूजा पंडालों में प्रसाद के रूप में किया गया मास्क का वितरण - दुर्गा पूजा पर कोरोना का कहर

कोरोना ने इस बार की नवरात्रि के रंग को फीका कर दिया है. मास्क लगाने के बाद ही लोगों को दुर्गा पूजा पंडालों में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. अयोध्या में स्थापित किये गए दुर्गा पूजा पंडालों में प्रसाद के रूप में मास्क का वितरण किया गया.

पंडालों में कोरोना प्रोटोकॉल का किया गया पालन.
पंडालों में कोरोना प्रोटोकॉल का किया गया पालन.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 12:42 PM IST

अयोध्या: कोरोना संक्रमण के खतरे ने इस वर्ष नवरात्र के दुर्गा पूजा आयोजन को बेरौनक कर दिया है. अयोध्या की दुर्गा पूजा देश भर में प्रसिद्ध है. हर साल श्रद्धालुओं को पूजा पांडाल के बाहर पूड़ी सब्जी का प्रसाद मिलता था, लेकिन इस बार प्रसाद के रूप में मास्क वितरित किया जा रहा है.

राम नगरी में जिला प्रशासन ने कुछ ही स्थानों पर दुर्गा पूजा आयोजन की अनुमति दी है, लेकिन अनुमति के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल के अनुपालन का निर्देश भी दिया गया है. दुर्गा पूजा पंडाल सार्वजनिक स्थान पर नहीं लगाया जाएगा. आयोजन समिति के कई सदस्यों ने अपने घरों के अंदर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित किया है. कोरोना के चलते इस बार का दुर्गा पूजा आयोजन सिर्फ एक रस्म बनकर रह गया.

पंडालों में कोरोना प्रोटोकॉल का किया गया पालन.

प्रसाद में बांटा जा रहा है मास्क
धार्मिक नगरी में 24 से अधिक स्थानों पर दुर्गा पूजा आयोजन के निर्देश मिले हैं. शहर के चौक इलाके में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाने के बाद ही श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जा रही है. वहीं बीते वर्षों में श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल के बाहर पूड़ी सब्जी बांटा जाता था. इस बार शहर के कई पंडालों में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में मास्क बांटे जा रहे हैं.

पंडाल के बाहर लगा है सैनिटाइजर फैन
आयोजन समिति के सदस्य अमन कपूर ने बताया कि कोरोना का संक्रमण के रोकथाम के लिए सैनिटाइजर फैन का इंतजाम किया गया है. पंडाल के बाहर आते ही श्रद्धालुओं को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भी बेहद सतर्क हैं. लोग मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग के बाद ही पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं.

अयोध्या: कोरोना संक्रमण के खतरे ने इस वर्ष नवरात्र के दुर्गा पूजा आयोजन को बेरौनक कर दिया है. अयोध्या की दुर्गा पूजा देश भर में प्रसिद्ध है. हर साल श्रद्धालुओं को पूजा पांडाल के बाहर पूड़ी सब्जी का प्रसाद मिलता था, लेकिन इस बार प्रसाद के रूप में मास्क वितरित किया जा रहा है.

राम नगरी में जिला प्रशासन ने कुछ ही स्थानों पर दुर्गा पूजा आयोजन की अनुमति दी है, लेकिन अनुमति के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल के अनुपालन का निर्देश भी दिया गया है. दुर्गा पूजा पंडाल सार्वजनिक स्थान पर नहीं लगाया जाएगा. आयोजन समिति के कई सदस्यों ने अपने घरों के अंदर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित किया है. कोरोना के चलते इस बार का दुर्गा पूजा आयोजन सिर्फ एक रस्म बनकर रह गया.

पंडालों में कोरोना प्रोटोकॉल का किया गया पालन.

प्रसाद में बांटा जा रहा है मास्क
धार्मिक नगरी में 24 से अधिक स्थानों पर दुर्गा पूजा आयोजन के निर्देश मिले हैं. शहर के चौक इलाके में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाने के बाद ही श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जा रही है. वहीं बीते वर्षों में श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल के बाहर पूड़ी सब्जी बांटा जाता था. इस बार शहर के कई पंडालों में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में मास्क बांटे जा रहे हैं.

पंडाल के बाहर लगा है सैनिटाइजर फैन
आयोजन समिति के सदस्य अमन कपूर ने बताया कि कोरोना का संक्रमण के रोकथाम के लिए सैनिटाइजर फैन का इंतजाम किया गया है. पंडाल के बाहर आते ही श्रद्धालुओं को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भी बेहद सतर्क हैं. लोग मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग के बाद ही पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.