ETV Bharat / state

अयोध्या की चीनी मिल में बड़ा हादसा, टर्बाइन फटने से इंजीनियर की दर्दनाक मौत

अयोध्या में चीनी मिल में अचानक टर्बाइन फटने से वहां काम कर रहे इंजीनियर की मौत (death of engineer) हो गई. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 6:20 PM IST

अयोध्या: जनपद से सटे ग्रामीण क्षेत्र मसौधा इलाके में केएम चीनी मिल में सोमवार को तकरीबन 3 बजे दोपहर बड़ा हादसा हो गया. अचानक टर्बाइन फटने से मिल में काम कर रहे इंजीनियर विपिन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद मिल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मशीनें बंद कर दी गईं. विपिन को कर्मचारी जिला अस्पताल लेकर भागे, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद विपिन के परिजनों को सूचना दे दी गई. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हादसे के बाद मिल में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी और तमाम कर्मचारी मिलकर बाहर आ गए थे.

काम करने के दौरान अचानक हुआ हादसा

इंजीनियर विपिन सिंह वाराणसी में रामपुर, काशीपुर के रहने वाले थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मसौधा इलाके में केएम चीनी मिल लंबे अरसे से है. इस मिल में सैकड़ोंं की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. सोमवार दोपहर करीब 3 बजे काम करने के दौरान ही अचानक मिल का टर्बाइन फट गया. बताते हैं कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, इंजीनियर विपिन वहीं पर थे. इस हादसे में विपिन बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे के बाद मिल में अफरातफरी मच गई. काम कर रहे कर्मचारी विपिन को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद विपिन को मृत घोषित कर दिया.

सुरक्षा की दृष्टि से मिल बंद की गई

घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से मिल को बंद कर दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना को लेकर मिल प्रबंधन और स्थानीय थाना प्रभारी पूरा कलंदर रतन शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन संपर्क से बाहर बताता रहा. इंजीनियर विपिन सिंह के परिवार को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. हादसे के पीछे वजह क्या रही, यह अभी पता नहीं चल सका है. इसकी जांच कराए जाने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की लाठियों से पीटकर हत्या, आरोपी शव को होटल के पास छोड़कर भागे

यह भी पढ़ें : अयोध्या में सरयू पुल पर स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही दो युवकों की मौत

अयोध्या: जनपद से सटे ग्रामीण क्षेत्र मसौधा इलाके में केएम चीनी मिल में सोमवार को तकरीबन 3 बजे दोपहर बड़ा हादसा हो गया. अचानक टर्बाइन फटने से मिल में काम कर रहे इंजीनियर विपिन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद मिल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मशीनें बंद कर दी गईं. विपिन को कर्मचारी जिला अस्पताल लेकर भागे, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद विपिन के परिजनों को सूचना दे दी गई. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हादसे के बाद मिल में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी और तमाम कर्मचारी मिलकर बाहर आ गए थे.

काम करने के दौरान अचानक हुआ हादसा

इंजीनियर विपिन सिंह वाराणसी में रामपुर, काशीपुर के रहने वाले थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मसौधा इलाके में केएम चीनी मिल लंबे अरसे से है. इस मिल में सैकड़ोंं की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. सोमवार दोपहर करीब 3 बजे काम करने के दौरान ही अचानक मिल का टर्बाइन फट गया. बताते हैं कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, इंजीनियर विपिन वहीं पर थे. इस हादसे में विपिन बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे के बाद मिल में अफरातफरी मच गई. काम कर रहे कर्मचारी विपिन को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद विपिन को मृत घोषित कर दिया.

सुरक्षा की दृष्टि से मिल बंद की गई

घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से मिल को बंद कर दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना को लेकर मिल प्रबंधन और स्थानीय थाना प्रभारी पूरा कलंदर रतन शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन संपर्क से बाहर बताता रहा. इंजीनियर विपिन सिंह के परिवार को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. हादसे के पीछे वजह क्या रही, यह अभी पता नहीं चल सका है. इसकी जांच कराए जाने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की लाठियों से पीटकर हत्या, आरोपी शव को होटल के पास छोड़कर भागे

यह भी पढ़ें : अयोध्या में सरयू पुल पर स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही दो युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.