अयोध्या: हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी(Hyderabad MP Asaduddin Owaisi) द्वारा कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा और पुलिसकर्मियों द्वारा उनकी सेवा पर उठाए गए सवाल को लेकर अयोध्या का संत समाज नाराज हैं. इस पर हनुमानगढ़ी के प्रमुख महंत राजू दास ने कहा की आतंकियों से कांवड़ियों की तुलना करने पर ओवैसी माफी मांगे.
हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत और पीठ के पुजारी राजू दास ने ओवैसी द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा के लिए वहीं से धन आया है. जहां से हज हाउस बनाने के लिए आया था, जहां से मुफ्त में रोजा इफ्तार कराने के लिए आया था और जहां से मदरसों में देने के लिए आता है. पुजारी राजू दास यहीं नहीं रुके उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर उन्हें माफी मांगने की सलाह दी.
2 दिन पहले सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बयान देकर कहा था कि एक तरफ कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है. दूसरी तरफ हमारे मकान तोड़े जा रहे हैं. कम से कम हमारे मकान न तोड़े जाएं. इस पर जबाव देते हुए महंत राजू दास ने कहा कि सरकार ने जिनके मकान तोड़े हैं, जहां बुलडोजर चला हैं वह सब आतंकी हैं. यह सब देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जिनके मकान टूटे हैं. उन्होंने देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. कानून व्यवस्था को हाथ में लिया है और आतंकियों जैसी हरकतें की हैं. लेकिन जिस तरह से असदुद्दीन ओवैसी ने कांवड़ियों की तुलना उन आतंकियों से की है. यह शर्मनाक है इसके लिए ओवैसी को माफी मांगनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप