अयोध्या : अयोध्या में 'भगवान श्री राम विवाह उत्सव' की धूम मची है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम नगरी में मौजूद हैं. बुधवार देर शाम राम नगरी के 2 दर्जन से अधिक प्रमुख मंदिरों से भगवान राम की बारात निकाली गई.
हाथी, घोड़े और ऊंट से सुसज्जित इस राम बारात में डीजे की धुन पर थिरकते हुए भक्त श्रद्धालु अपनी आस्था को प्रकट कर रहे थे. घोड़ी पर सवार चारों भैया का दर्शन करने सड़क के दोनों तरफ राम भक्त कतार लगाए बैठे नजर आए. यह बारात मंदिरों में पहुंचने के बाद पूरी रात विवाह उत्सव मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ेः अयोध्या में दीपोत्सव शुरू होने में कुछ घंटे शेष, दुल्हन की तरह सजी रामनगरी
विवाह पंचमी की पावन तिथि पर राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम और माता जानकी का विवाह होगा. प्रत्येक वर्ष इस पावन तिथि पर धार्मिक नगरी अयोध्या के मंदिरों से भगवान राम की बारात निकाली जाती है.
इससे पूर्व भगवान राम को हल्दी लगाने से लेकर वह सभी रस्में निभाई जातीं हैं जो आमतौर पर घरों में शादियों के मौके पर पूरी की जातीं हैं. इसके बाद घोड़ी और रथ पर भगवान राम की बारात निकलती है.
अयोध्या में निकाली जाने वाली प्रमुख बारातों में जानकी महल ट्रस्ट, रंग महल मंदिर, दिव्य कला कुंज, कनक भवन सहित लगभग 2 दर्जन से अधिक मंदिरों से भगवान राम की बारात निकाली जाती है.
दूल्हा बने भगवान श्रीराम का नयनाभिराम दृश्य देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम नगरी अयोध्या में मौजूद हैं. जगतगुरु श्रीरामदिनेशाचार्य महाराज (Jagatguru Shri Ramdineshacharya Maharaj) ने बताया कि विवाह पंचमी पर इस आयोजन में शामिल होने व आयोजन का दर्शन मात्र से मानव को पुण्य की प्राप्ति होती है. उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जातीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप