अयोध्या: वैश्विक महामारी कोरोना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश ने एकजुटता दिखाई. मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी भी पीएम की इस मुहिम में शामिल हुए. 9 मिनट के लिए दीपों की रोशनी से अयोध्या के मठ, मंदिर और घर जगमग हो उठे.
इकबाल अंसारी ने अपने घर पर दिया जलाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के देशहित में की गई हर अपील का स्वागत किया जाएगा. देश का हर व्यक्ति भारत को कोरोना से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. इकबाल अंसारी ने कहा कि इस महामारी में सभी समाज के लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है. हम सभी मुस्लिम और हिंदू देश में संकट की स्थिति से निपटने के लिए एकजुट हैं.
रात में नौ बजते ही अयोध्यावासियों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी और पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया. कोरोना मुक्ति की कामना के साथ राम नगरी में सभी धर्म के लोगों ने एक साथ अपने घरों की लाइटें बंद की और दीये जलाए. प्रधानमंत्री की अपील का अयोध्यावासियों के साथ मठ मंदिरों के संतों और महंतों ने भी समर्थन किया.