अयोध्या: अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही मंदिर बनने की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्षकारों को देने की बात पर भी जिला प्रशासन ने जमीन की खोज शुरू कर दी है, लेकिन मस्जिद की जमीन मिलने में हो रही देरी को लेकर इकबाल अंसारी ने नाराजगी जताई है.
सरकार से सवाल करते हुए इकबाल अंसारी ने 5 एकड़ भूमि की मांग की है. इकबाल अंसारी का प्रस्ताव है कि जो भूमि मिले उसमें मस्जिद के साथ स्कूल, अस्पताल भी बने. इकबाल अंसारी का कहना है कि अयोध्या में 5 एकड़ भूमि मस्जिद की चिन्हित कर दी जाए.
हिंदुस्तान से एक विवाद खत्म हुआ तो मुस्लिमों का भी ख्याल रखा जाए. उन्होंने कहा तमाम लोग अब पूछ रहे कि मस्जिद की जमीन कहां है. कुछ खबरें जो आईं, जिसमें बताया गया कि कुछ जमीनों को चिन्हित किया गया है, वह सही नहीं है. किसी सरकारी अधिकारी ने कोई संपर्क नहीं किया है.
इकबाल अंसारी ने कहा कि भव्य मस्जिद की जरूरत नहीं है. आबादी के अनुसार मस्जिद बने, जिससे आसानी से नमाज अदा की जा सके. हमने इसके पहले ही सरकार को एक प्रस्ताव दिया था कि हमारे घर के पास सामने ही एक एक जमीन खाली पड़ी हुई है, उसे ही दे दिया जाए.
यहीं पास में दरगाह है उसे विकसित कर दिया जाए. सरकार इस पर गौर करे कि मस्जिद के साथ-साथ स्कूल भी बने, जिसमें हिन्दू और मुसलमानों के बच्चे एक साथ शिक्षा प्राप्त करें. भारत के भविष्य के लिए इससे बेहतर क्या होगा.