ETV Bharat / state

अयोध्या: पुनर्विचार याचिका पर बोले महंत, 'मुस्लिम युवाओं को पर्सनल लॉ बोर्ड का करना चाहिए विरोध'

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राजनिती कर रहा है. मुस्लिम समाज को इसका विरोध करना चाहिए.

अयोध्या भूमि विवाद पुनर्विचार याचिका.
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:31 AM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मामले में आए फैसले का जिस तरह से देशभर के हिंदू और मुस्लिम समाज ने स्वागत करते हुए स्वीकार किया, अब उसे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चुनौती देने जा रहा है. इस मामले में अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत और पुजारी राजू दास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मुस्लिम लॉ बोर्ड देश के मुस्लिमों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. देश के मुस्लिमों को अब सड़क पर आकर ऐसे दोहरी राजनीति करने वाले लोगों को खुलकर विरोध करना चाहिए.

महंत राजू दास से बातचीत करते संवाददाता.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ट कर रही राजनीति
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि पूरी तरह से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अस्तित्व मिट चुका है. वो अपने अस्तित्व को बचाने के लिए पूरी की पूरी मुस्लिम युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. महंत राजू दास ने कहा कि फैसला आने के बाद खुले दिल से सभी ने उसे स्वीकार किया था, लेकिन अब उस शिकार में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या: रामलला की पैरवी करने वाले वकील 23 नवंबर को करेंगे अयोध्या दर्शन

मुस्लिम समाज को करना चाहिए विरोध
महंत ने कहा कि मुसलमानों को इसका खुलकर विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं फिर भी हमने अयोध्या में हनुमानगढ़ी की जमीन पर मस्जिद बनवा करके दी. हर साल वहां कार्यक्रम भी करवाते हैं, क्योंकि हम यही चाहते हैं कि अमन चैन बना रहे. अब जबकि वह जन्मस्थान पर राम का अधिकार है और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो अब उसमें कैसा विरोध.

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मामले में आए फैसले का जिस तरह से देशभर के हिंदू और मुस्लिम समाज ने स्वागत करते हुए स्वीकार किया, अब उसे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चुनौती देने जा रहा है. इस मामले में अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत और पुजारी राजू दास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मुस्लिम लॉ बोर्ड देश के मुस्लिमों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. देश के मुस्लिमों को अब सड़क पर आकर ऐसे दोहरी राजनीति करने वाले लोगों को खुलकर विरोध करना चाहिए.

महंत राजू दास से बातचीत करते संवाददाता.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ट कर रही राजनीति
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि पूरी तरह से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अस्तित्व मिट चुका है. वो अपने अस्तित्व को बचाने के लिए पूरी की पूरी मुस्लिम युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. महंत राजू दास ने कहा कि फैसला आने के बाद खुले दिल से सभी ने उसे स्वीकार किया था, लेकिन अब उस शिकार में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या: रामलला की पैरवी करने वाले वकील 23 नवंबर को करेंगे अयोध्या दर्शन

मुस्लिम समाज को करना चाहिए विरोध
महंत ने कहा कि मुसलमानों को इसका खुलकर विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं फिर भी हमने अयोध्या में हनुमानगढ़ी की जमीन पर मस्जिद बनवा करके दी. हर साल वहां कार्यक्रम भी करवाते हैं, क्योंकि हम यही चाहते हैं कि अमन चैन बना रहे. अब जबकि वह जन्मस्थान पर राम का अधिकार है और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो अब उसमें कैसा विरोध.

Intro:अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि मामले में आए फैसले का जिस तरह से देशभर के हिन्दू और मुस्लिम समाज ने स्वागत करते हुए स्वीकार किया, अब उसे आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चुनौती देने जा रहा है। इस मामले में अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत और पुजारी राजू दास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, मुस्लिम लॉ बोर्ड देश के मुस्लिमों को गुमराह करने का प्रयत्न कर रहा है, देश के मुस्लिमों को अब सड़क पर आकर ऐसे दोहरी राजनीति करने वाले लोगों को खुलकर विरोध करना चाहिए। क्योंकि अयोध्या में रहने वाले सभी भाई हैं, यहाँ मुद्दा मस्ज़िद का नहीं जन्मभूमि का है, यहाँ का मामला है, जिसे पक्षकार इक़बाल अंसारी, और क्षेत्रीय मुस्लिम स्वीकार कर चुके हैं। लेकिन कुछ मुट्ठी भर लोग मुस्लिम समुदाय को गुमराह करके उन्हें लड़ाई और गलत रास्ते पर चलने को भड़का रहा है।


Body:हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि पूरी तरह से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का अस्तित्व मिट चुका है, वो अपने अस्तित्व को बचाने के लिए पूरी की पूरी मुस्लिम युवाओं को एक आग में झोंकना चाहते हैं।
राजू दास कहते हैं कि, फ़ैसला आने के बाद खुले दिल से सभी ने उसे स्वीकार किया था, लेकिन अब उस शिकार में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के कुछ लोग आग जलाकर अपनी रोटी सेकना चाहते हैं और इस पर पूरे हिंदुस्तान के अमन और चैन को जलाए रखना चाहते हैं, जिससे उनकी राजनीति चलती रहे देश के मुसलमानों को इसका खुलकर विरोध करना चाहिए हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं, फिर भी हमने अयोध्या में हनुमानगढ़ी की जमीन पर हनुमान भगवान के पैसों से मस्जिद बना करके दी। हर साल वहां कार्यक्रम भी करवाते हैं, क्योंकि हम यही चाहते हैं अमन चैन बना रहे, अब जबकि वह जन्मस्थान पर राम का अधिकार है और फैसला सुप्रीम कोर्ट हुआ है तो अब उसमें कैसा विरोध। ऐसे लोग सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। जबकि उनकी राजनीति में गरीब आम व्यक्ति और साधारण सा 5वक़्त का नमाज़ी मुस्लिम मारा जाता है। ऐसे लोग दूर से भड़काउं भाषण देते हैं लेकिन सामने यहां रहकर दंश गरीब मुसलमान को झेलना होता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.