अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर के नींव निर्माण के काम में थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी. इसका कारण यह है कि नींव की डिजाइन अभी पूरी नहीं हो पाई है. ऐसा माना जा रहा है कि नींव का डिजाइन इसी माह के तीसरे सप्ताह में सामने आएगी. इसलिये मकर संक्रांति से राम मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई का काम शुरू नहीं हो सकेगा.
दरअसल मकर संक्रांति के बाद से राम मंदिर की नींव का निर्माण शुरु होना था. जिसको लेकर तैयारियां चल रही थीं. लेकिन अभी इसमें थोड़ी रुकावट आ गई है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि नींव की डिजाइन अभी पूरी नहीं हो पाई है. हालांकि यह इसी महीने के तीसरे सप्ताह में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों के सहयोग से नींव की डिजाइन को तैयार किया जा रहा है. चंपत राय ने कहा कि वह नींव की सर्वोत्तम ड्राइंग होगी. चम्पत राय ने कहा कि रामजन्मभूमि को सभी लोग राष्ट्रीय महत्त्व का स्थान मानते हैं. इसलिए रामजन्मभूमि निर्माण के काम में लगे सभी इंजीनियर श्रद्धा के पात्र हैं, जिन्होंने राम मंदिर की नींव डिजाइन में सहभागिता की.