अयोध्या: जिले के अंजरौली में खाना बनाने के दौरान गैस लिकेज से बड़ा हादसा हो गया. लिकेज की वजह से ब्लास्ट हुए सिलेंडर के धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. घर की छत गिर गई. ब्लास्ट में 32 वर्षीय युवक गुलाम मोहम्मद की मौत हो गई है. घर की दो युवतियां और घर के मालिक शाह मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
- मामला थाना खंडासा के गाव अंजरौली का है.
- टेंट व्यवसायी शाह मोहम्मद के घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हुआ.
- ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर की पूरी छत उड़ गई और साथ ही आसपास के घर भी हिल गए.
- जिसमें शाह मोहम्मद सहित उसकी दो बेटियां शाहरा बानो छत गिरने से बुरी तरह घायल हो गए.
- बेटा गुलाम मोहम्मद की दर्दनाक मौत हो गई है.
- एक सिलेंडर से गैस का लीकेज हो रहा था उसी के पास एक भरा सिलेंडर रखा हुआ था.
- दोनो सिलेंडर ब्लास्ट होने से इतना बड़ा हादसा हुआ है.
- घायलों का इलाज जिला अस्पताल आयोध्या में चल रहा है.