अयोध्याः चुनाव की तारीखों को लेकर जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाया, तो विपक्ष के अन्य नेताओं और दलों को भी सत्तारूढ़ बीजेपी को निशाने पर लेने का मौका मिल गया. सपा नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुर में सुर मिलाते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग बीजेपी के नेताओं के इशारे पर काम कर रहा है.
चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
बंगाल सहित देश के कई राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश की सियासत में गर्मी बढ़ गई है. चुनाव की तारीखों को लेकर जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाए तो विपक्ष के अन्य नेताओं और दलों को भी सत्तारूढ़ बीजेपी को निशाने पर लेने का मौका मिल गया. समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है.
8 चरणों में चुनाव पर उठाए सवाल
पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है कि बीजेपी के इशारे पर चुनावों के कार्यक्रम तय हुए हो. इसके पहले भी इस तरह की चीजें होती रही हैं. ममता बनर्जी की बातों का समर्थन करते हुए पांडे ने कहा कि जिन राज्यों में मतदाताओं की संख्या ज्यादा हैं, वहां पर 4 से 5 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. लेकिन बंगाल में मतदाताओं की संख्या कम है, इसके बावजूद भी 8 चरणों में चुनाव होने जा रहा है.
मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रचार वाहनों में तोड़फोड़ हुई, जिसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा दिया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता झूठ की सियासत करने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी जिम्मेदार दल के नेता और एक मुख्यमंत्री कभी ऐसा नहीं करेंगी. ये सब सिर्फ बीजेपी के नेताओं की चाल है.