अयोध्या: रामनगरी में होने वाली फिल्मी कलाकारों की रामलीला (Ramlila) में लोक गायिका पदमश्री मालिनी अवस्थी (folk singer malini awasthi) मां शबरी (mother shabri) का रोल निभाएंगी. मालिनी अवस्थी देश-विदेश में लोक गायिका के रूप में विख्यात हैं. उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भी किया है. इस बार मालिनी, अयोध्या की रामलीला के स्टेज पर मां सबरी का चरित्र निभाकर मंच की भव्यता बढ़ाएंगी. इस रामलीला का 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर रात को 7 बजे से 10 बजे तक दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसमें फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी और अपने एक्टिंग का हुनर मंच पर बिखेरेंगे.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के पवित्र सरयू तट किनारे पिछले वर्ष से शुरू हुई बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला नए आयाम जोड़ने वाली है. इस बार इस रामलीला आयोजन में और कई बड़े नाम जुड़ गए हैं. करीब 10 दिन तक चलने वाली इस रामलीला में जहां कई बड़े बॉलीवुड स्टार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. वहीं, पद्मश्री सम्मान से सम्मानित मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी अयोध्या की रामलीला का हिस्सा बनेंगी. वह रामलीला में वह शबरी का रोल निभाएंगी. इस रामलीला के सफल आयोजन के लिए अयोध्या में तैयारियां चल रही हैं और मंच बनाया जा रहा है.
अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे. भोजपुरी के ही सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में होंगे. जाने-माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका निभाएंगे. एक्टर कैप्टन राज माथुर जी भरत की भूमिका में नजर आने वाले हैं. शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. वहीं जाने-माने अभिनेता असरानी नारद मुनि के किरदार में भव्यता बढ़ाएंगे. रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में तो शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे. शीबा खान मंदोदरी की भूमिका में नजर आएंगी. अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में दिखाई देंगी. राकेश बेदी बाली और अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे.