अयोध्या: कोतवाली नगर क्षेत्र के एक घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. फैजाबाद शहर की घनी आबादी के क्षेत्र में लगी इस आग से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया है. आग की वजह से फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई.
शहर की पुरानी सब्जी मंडी के खीर गली मोहल्ले में धागा और बटन बनाने का काम चल रहा था. यहां शनिवार शाम अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गई. घटना की वजह सिलेंडर ब्लास्ट होना बताया जा रहा है.
यह इलाका सबसे घनी आबादी वाला इलाका है. खीर गली मोहल्ले के रास्ते भी बड़े संकरे हैं. फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया है. वहीं घर आग लगने से हुए नुकसान का अब तक ठीक अंदाजा नहीं लग पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः राजस्व गांवों में खेल के मैदान बनाएगी योगी सरकार, कार्ययोजना बनाने के निर्देश
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. फैजाबाद की खीर गली मोहल्ले की एक घर में ऊपर वाले तल पर धागा और बटन बनाने का काम किया जा रहा था. फिलहाल जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह का पता चल पाएगा. घटना से धागा घर में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. फिलहाल आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.