ETV Bharat / state

अयोध्या में 5 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन - अयोध्या खबर

अयोध्या में 6 स्वास्थ्य इकाइयों पर यह ड्राई रन किया जाएगा. फर्स्ट फेज में 800 ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्रथम चरण में कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन की तैयारियों का जिले के नोडल अफसर और अपर सचिव सिंचाई टी वेंकटेश और डीएम अनुज कुमार झा पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं.

अयोध्या में 5 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
अयोध्या में 5 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:40 AM IST

अयोध्या: जिले में आगामी 5 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि जनपद की 6 स्वास्थ्य इकाइयों पर यह ड्राई रन किया जाएगा. जिसके बाद जब कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी तो पहले से सूचीबद्ध किए गए लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब वैक्सीन आने का इंतजार है.

फर्स्ट फेज में 800 लोगों को लगेंगे टीके
अयोध्या में करीब 800 ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्रथम चरण में कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी. इनमें स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स की टीम, प्राइवेट लैब में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी शामिल है. वैक्सीनेशन की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 50 वैक्सीनेटर को ट्रेनिंग दी गई है. कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान शुरू होने से पहले वैक्सीन को स्टोर करने के लिए सेंटर बना लिए गए हैं. वैक्सीनेशन की तैयारियों का जिले के नोडल अफसर और अपर सचिव सिंचाई टी वेंकटेश और डीएम अनुज कुमार झा पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं. जिससे कि जैसे ही वैक्सीन आए तत्काल वैक्सीनेशन की कार्रवाई शुरू हो सके. सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह के मुताबिक 5 जनवरी को सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू होगा.

एक नजर जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों पर
शुक्रवार को साल के पहले दिन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 रही, जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 11रही. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिकजिले में अभी कुल ऐक्टिव केस 151 हैं.

जिले में नियंत्रण में है कोरोनावायरस के मामले
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की रफ्तार में कमी आई. वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में है और रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या भी पहले से काफी कम है. जिसके कारण जिले में हालात नियंत्रण में है. जिले के लोगों को यह उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी, जिसके बाद वह कोरोना के खतरे को मात दे सकेंगे.

अयोध्या: जिले में आगामी 5 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि जनपद की 6 स्वास्थ्य इकाइयों पर यह ड्राई रन किया जाएगा. जिसके बाद जब कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी तो पहले से सूचीबद्ध किए गए लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब वैक्सीन आने का इंतजार है.

फर्स्ट फेज में 800 लोगों को लगेंगे टीके
अयोध्या में करीब 800 ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्रथम चरण में कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी. इनमें स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स की टीम, प्राइवेट लैब में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी शामिल है. वैक्सीनेशन की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 50 वैक्सीनेटर को ट्रेनिंग दी गई है. कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान शुरू होने से पहले वैक्सीन को स्टोर करने के लिए सेंटर बना लिए गए हैं. वैक्सीनेशन की तैयारियों का जिले के नोडल अफसर और अपर सचिव सिंचाई टी वेंकटेश और डीएम अनुज कुमार झा पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं. जिससे कि जैसे ही वैक्सीन आए तत्काल वैक्सीनेशन की कार्रवाई शुरू हो सके. सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह के मुताबिक 5 जनवरी को सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू होगा.

एक नजर जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों पर
शुक्रवार को साल के पहले दिन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 रही, जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 11रही. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिकजिले में अभी कुल ऐक्टिव केस 151 हैं.

जिले में नियंत्रण में है कोरोनावायरस के मामले
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की रफ्तार में कमी आई. वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में है और रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या भी पहले से काफी कम है. जिसके कारण जिले में हालात नियंत्रण में है. जिले के लोगों को यह उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी, जिसके बाद वह कोरोना के खतरे को मात दे सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.