अयोध्या: अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन का केंद्र बनाने की दिशा में भारतीय रेलवे ने ठोस प्रयास शुरू कर दिए हैं. आगामी 26 तारीख को रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल का आगमन अयोध्या रेलवे स्टेशन होगा. इस दौरान वह पूरे जोन को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस की जाने की तैयारियां का निरीक्षण करेंगे.
डीआरएम ने रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण
इससे पहले डीआरएम संजय त्रिपाठी ने अयोध्या फैजाबाद सहित आसपास के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा. अयोध्या रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर इसके विकास के दूसरे चरण के लिए दो लाख 50 हजार वर्ग मीटर जमीन और अधिग्रहित की जानी है. इसकी तैयारियां की जा रही है. अयोध्या के साथ ही आसपास के रेलवे स्टेशन भी विकसित कर अयोध्या को एक जोन बनाकर कार्य हो रहा है. अयोध्या के साथ ही गोसाईगंज, दर्शननगर, अलनाभारी आदि स्टेशन दोहरी रेललाइन के लिए तैयार किए जा रहे हैं. दोहरीकरण का कार्य 2023 तक हर हाल में पूरा किया जाना है.
इसे भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के साथ ही हाईटेक सिटी में बदल जाएगी पुरानी अयोध्या
रेलवे ट्रैक में हो रहा सुधार
इस बीच अयोध्या को तेजगति की गाड़ियों से जोड़ने के लिए न केवल रेलवे ट्रैक में सुधार हो रहा है. बल्कि आगामी मार्च माह तक अकबरपुर बाराबंकी व सुल्तानपुर से अयोध्या की रेललाइन हर हाल में विद्युतीकरण से जुड़ जाएगी. इस बीच अयोध्या व मनकापुर स्टेशनों के बीच एक साथ दो गाड़ियों से संचालन सहित भविष्य की अन्य विकास योजनाओं के लिए टिकरी में नया स्टेशन तीन दिन पूर्व आरम्भ कर दिया गया है.