अयोध्याः विकास और राजस्व के कामों की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने समीक्षा की. इस दौरान जिले के सभी गौशाला और अस्थाई पशु आश्रय का निरीक्षण करने के पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं के लिए पर्दे, हरा चारा और भूसा की व्यवस्था की जाये. इसके साथ ही उन्हें किसी तरह का रोग न हो, इसके लिए टीकाकरण का अभियान चलाया जाये.
ईयर टैंगिंग का काम 85 प्रतिशत पूरा
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ईयर टैंगिंग का काम 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस पर डीएम ने कहा कि पशुआश्रय स्थल पर अलाव की व्यवस्था करें, किसी भी गौआश्रय पर पशुओं को ठंड से मरने की शिकायत न मिले. डीएम ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि आने वाले दिनो में ठंड बढेगी अतः अभी से ही अलाव जलाने के स्थल को चिन्हित कर लें और आवश्यक व्यवस्था भी कर लें.
गोल्डन कार्ड के वितरण में अपेक्षित प्रगति लाई जाए
डीएम ने सीएमओ डॉक्टर घनश्याम सिंह को निर्देश दिया कि गोल्डन कार्ड के वितरण में अपेक्षित प्रगति लाई जाए. 9,17,115 के सापेक्ष 1,95,455 गोल्डन कार्ड बन गए हैं, हेल्थ एण्ड बेलनेश सेन्टरो के निर्माण कार्यो में भी तेजी लायी जाये.
5 एंबुलेंस को कॉविड-19 में लगाया गया
बैठक में सीएमओ ने बताया कि जिलों के सभी एंबुलेंस चल रहे हैं. 5 एंबुलेंस को कॉविड-19 में लगाया गया है. बैठक में डीएम ने जननी सुरक्षा योजना भुगतान में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ये भी निर्देश दिया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा को नवीन भवन में संचालित कराने और देवगांव स्थित 50 शैय्या चिकित्सालय में क्या समस्या है, उसका भी निराकरण करायें.
रिक्त दुकानों का चयन अब तक क्यों नहीं हो पाया
खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी से पूछा कि रिक्त दुकानों का चयन अब तक क्यों नहीं हो पाया है. एसडीएम और वीडियो से भी बैठक में उनसे कारण पूछे गए. संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी से एक सप्ताह में रिक्त दुकानों के चयन शीघ्रता से करने के निर्देश दिये.
संबंधित कार्यदाई संस्था को नोटिस
पंचायत भवनों के निर्माण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि जहां भी पंचायत भवन का निर्माण रूका हो, उसके लिए संबंधित कार्यदाई संस्था को नोटिस दिया जाए. दिसंबर तक 336 पंचायत भवनों पर छत और जनवरी तक उसको फिनिश कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये. शौचालय निर्माण के संबंध में कार्य पूर्ण करने की डेडलाइन दिसंबर तक दी गई है. नहरों की सफाई का सत्यापन पानी चलाने के पहले कर लें.
प्रत्येक नहर का सत्यापन स्वयं करे उसका वीडियो बनाएं फोटोग्राफी कराएं
सामूहिक विवाह का आयोजन मसौधा में कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है. जिला समाज कल्याण अधिकारी को 16 दिसंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन मसौधा में कराने के निर्देश दिये. जिले को जो लक्ष्य मिला है, उस लक्ष्य के सापेक्ष पांचों विधानसभा में विभाजित कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करायें.
अनुपस्थित अफसरों ने खफा डीएम
बैठक में सेतु निगम से कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ, जिससे डीएम ने नाराजगी जतायी है. बैठक में डीएम ने कहा कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है. सभी लोगों को सुरक्षित रहते हुए मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाये रखने के लिए जागरूकता फैलाते रहना होगा.