अयोध्या: भगवान राम की जन्मस्थली से भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट तक की बस सेवा शनिवार से शुभारंभ हुआ है. विधायक अयोध्या और विधायक रुदौली ने एसी बस को अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं क्योंकि भगवान राम की जन्म स्थली पर आकर दर्शन -पूजन करने के बाद कोई भी बस सेवा सीधी चित्रकूट के लिए नहीं थी.
ऐसे भगवान राम की तपोस्थली जाने के लिए सीधी बस सेवा अयोध्या के संत-महंतों के साथ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुजनों के लिए भी बड़ी सौगात है. विधायक अयोध्या ने दावा किया है कि जल्द ही मथुरा के लिए भी अयोध्या से सीधी बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा. चित्रकूट के लिए बस सेवा शुभारंभ किए जाने पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या विश्व की सर्वोत्तम नगरी बनने जा रही है और यहां से कनेक्टिविटी के लिए लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए काम कर रही है. हालांकि इस पूरे कार्यक्रम को गुपचुप तरह से भगवान राम की नगरी से बस सेवा का शुभारंभ हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः Ram Mandir निर्माण के दो वर्ष: दीपों से जगमगाई अयोध्या, हनुमानगढ़ी में मनी दिवाली
जल्द ही अयोध्या से वृंदावन के लिए शुरू होगी सीधी बस सेवा
विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अयोध्या से चित्रकूट के लिए अयोध्या बस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया है. अयोध्या आने वाले तीर्थ यात्रियों को प्रयागराज और चित्रकूट जाने में सुविधा मिलेगी. अयोध्या काशी नैमिषारण्य मथुरा वृंदावन रेलवे मार्ग, सड़क मार्ग और ट्रांसपोर्ट जोड़ने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रहा है.
चित्रकूट के लिए अयोध्या से बस सेवा का शुभारंभ किया गया है और जल्द ही बस की स्वीकृति कराकर वृंदावन के लिए भी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे. यह बहुत अच्छा प्रयास है. इसके लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का धन्यवाद दूंगा. साथ ही मुख्यमंत्री का भी आभार है. अयोध्या से चित्रकूट को जोड़ने का काम एसी बस द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अयोध्या विश्व की सबसे सर्वोत्तम नगरी बनेगी. ऐसे में यहां से कनेक्टिविटी के लिए सड़क मार्ग हवाई मार्ग और रेलवे मार्ग सभी तरीके जोड़ने का काम केंद्र और प्रदेश की सरकार कर रही है. बस सेवा के शुभारंभ के मौके पर रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव भी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप