ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- हम तारीख बताकर बना रहे मंदिर - अयोध्या पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हम तारीख बता कर राम मंदिर बनाने जा रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्या
डिप्टी सीएम केशव मौर्या
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 1:40 PM IST

अयोध्या: रामनगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं हाईकोर्ट से कोरोना संक्रमण का हवाला देकर राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि अब हम तारीख बताकर राम मंदिर बनाने जा रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य

डिप्टी सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
राम मंदिर भूमि पूजन की घड़ी नजदीक है. ऐसे में अयोध्या में लगातार वीवीआईपी दौरे हो रहे हैं. मंगलवार को राम नगरी पहुंचे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामलला और हनुमानगढ़ी में मंदिरों में दर्शन करने के बाद ट्रस्ट के सदस्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया. अयोध्या पहुंचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रामलला और हनुमानगढ़ी में मंदिरों का दर्शन पूजन किया. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष और श्री मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपालदास से मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के दौरे को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की.

तैयारियों की समीक्षा
उपमुख्यमंत्री कारसेवक पुरम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों के साथ सर्किट हाउस में, अधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगे. राम मंदिर भूमि पूजन और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भगवान श्री राम की जन्म स्थली में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. राम मंदिर भूमि पूजन अनुष्ठान में शामिल होने वाले अतिथियों के नाम पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह सरकार का विषय नहीं है, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अतिथियों के नाम बताएगा.

अयोध्या: रामनगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं हाईकोर्ट से कोरोना संक्रमण का हवाला देकर राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि अब हम तारीख बताकर राम मंदिर बनाने जा रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य

डिप्टी सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
राम मंदिर भूमि पूजन की घड़ी नजदीक है. ऐसे में अयोध्या में लगातार वीवीआईपी दौरे हो रहे हैं. मंगलवार को राम नगरी पहुंचे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामलला और हनुमानगढ़ी में मंदिरों में दर्शन करने के बाद ट्रस्ट के सदस्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया. अयोध्या पहुंचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रामलला और हनुमानगढ़ी में मंदिरों का दर्शन पूजन किया. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष और श्री मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपालदास से मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के दौरे को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की.

तैयारियों की समीक्षा
उपमुख्यमंत्री कारसेवक पुरम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों के साथ सर्किट हाउस में, अधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगे. राम मंदिर भूमि पूजन और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भगवान श्री राम की जन्म स्थली में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. राम मंदिर भूमि पूजन अनुष्ठान में शामिल होने वाले अतिथियों के नाम पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह सरकार का विषय नहीं है, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अतिथियों के नाम बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.