अयोध्या: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा पूरी तरह से जुट गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखित किताब मोदी @20 कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शिरकत की है. कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों के बीच किताब पर चर्चा हुई. ये कार्यक्रम कोहिनूर पैलेस में आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में लता मंगेशकर की याद में बनेगी स्मृति चौक, सीएम ने दिए निर्देश
वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि किताब में लिखी गई बातें प्रबुद्ध जनों के बीच रखी गई है. देशवासियों से अपील की गई है कि पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विषय में जो बातें लिखी गई है. उनको जन-जन तक पहुंचाएं. मंच से संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजना से आम जनमानस के जीवन में बदलाव लाया जा रहा है, ताकि हर वर्ग के लोगों का विकास हो सके. इसलिए जरूरी है इस योजना को जन-जन तक पहुंचाया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप