अयोध्या: जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की सूची जारी कर दी है, जिसमें नगर निगम का विस्तार होने के बाद अब जनपद में कुल प्रधान पदों की संख्या 794, जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 40, बीडीसी की संख्या 1004 और वार्ड मेंबर की संख्या 10012 है. पंचायत चुनाव को लेकर जहां गांव में प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं, वहीं चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने चुनाव से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए.
जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं और प्रत्याशियों की स्थिति देखी जाए तो मिल्कीपुर ब्लॉक में प्रधान पद के 77, वार्ड मेंबर के 977, बीडीसी के 95 और डीडीसी के 4 पद हैं. यहां पर 1,59,410 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
- अमानीगंज में प्रधान पद के 93, वार्ड मेंबर के 895, बीडीसी के 85 और डीडीसी के 3 पद हैं, जबकि मतदाताओं की संख्या 1,41,081 हैं.
- हैरिंग्टनगंज में प्रधान पद के 60, वार्ड मेंबर के 768, बीडीसी के 79 और डीडीसी के 3 पद हैं. यहां पर 1,36,829 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- सोहावल में प्रधान पद के 56, वार्ड मेंबर के 726, बीडीसी के 95, डीडीसी के 4 और मतदाताओं की संख्या 1,56,847 है.
- रुदौली में प्रधान पद के लिए 97, वार्ड मेंबर के लिए 1243, बीडीसी के लिए 129 डीडीसी के लिए 5 और मतदाताओं की संख्या 2,06, 440 है.
- मवई में प्रधान पद के लिए प्रत्याशियों की संख्या 55 वार्ड मेंबर के लिए 723 बीडीसी के लिए 82 डीडीसी के लिए 3 वहीं मतदाताओं की संख्या 1,29,502 है.
- मसौधा में प्रधान के लिए 67, वार्ड मेंबर के लिए 845, बीडीसी के लिए 83, डीडीसी के लिए 3 और मतदाताओं की संख्या 1,27,678 है.
- पूरा बाजार में प्रधान पद के लिए 54, वार्ड मेंबर के लिए 702, बीडीसी के लिए 73, डीडीसी के लिए 3 और मतदाताओं की संख्या 11,9,364 है.
- मया बाजार में प्रधान पद के लिए प्रत्याशियों की संख्या 83, वार्ड मेंबर की संख्या 1015, बीडीसी की संख्या 92 और डीडीसी की संख्या 4 है, जबकि मतदाताओं की संख्या 1,57,644 है.
- बीकापुर में प्रधान पद के लिए प्रत्याशियों की संख्या 75, वार्ड मेंबर की संख्या 933,बीडीसी के 87, डीडीसी की संख्या 4 और मतदाताओं की संख्या 1,47,260 है.
- तारुन ब्लॉक में प्रधान पद के लिए प्रत्याशियों की संख्या 97, वार्ड मेंबर की संख्या 1185, बीडीसी की संख्या 104 ,डीडीसी की संख्या 4 और मतदाताओं की संख्या 1,85, 500 है, जिन्हें प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना है.
4 महिलाओं को मिला ब्लॉक प्रमुख बनने का मौका
निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह हैं. वर्तमान परिस्थितियों में रुदौली ब्लॉक में प्रधान,बीडीसी,डीडीसी और वार्ड मेंबर के पदों की संख्या सर्वाधिक है. इस ब्लॉक में मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक 2,06,444 है. जनपद में एक बार फिर से 4 महिलाओं को ब्लॉक प्रमुख बनने का मौका मिला है, जिनमें 1 पिछड़ी 1 अनुसूचित के अलावा दो सामान्य वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी. इसके अलावा 5 सीटें अनारक्षित घोषित की गई हैं. शासन की नई नीति के अनुसार साल 2015 के चुनाव में जो सीटें जिस वर्ग के लिए आरक्षित रही ,इस चुनाव में जारी आरक्षण के अनुसार वह उस वर्ग से हट गई हैं.
आरक्षण सूची को लेकर शिकायत
जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई आरक्षित और अनारक्षित सीटों की सूची को लेकर नाराजगी भी है. इस सूची में मया बाजार प्रथम को आरक्षित मया बाजार द्वितीय को अनारक्षित मया बाजार तृतीय को अनारक्षित मया बाजार चतुर्थ को अनारक्षित कर दिया गया है. वहीं पूरा बाजार प्रथम अनारक्षित,मवई प्रथम अनारक्षित मवई द्वितीय अनारक्षित, मिल्कीपुर प्रथम अनारक्षित मिल्कीपुर द्वितीय अनारक्षित है. इस सूची के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए पूरा बाजार प्रथम लगातार छठी बार अनारक्षित कर दी गई है. इससे पूर्व में भी 5 बार पूरा बाजार प्रथम सीट अनारक्षित थी. लेकिन इस बार फिर से यह सीट अनारक्षित करने को लेकर लोगों में रोष है और चुनाव प्रक्रिया के तहत अन्य वर्ग के लोग इस आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट जाने का मन बना रहे हैं. चर्चा इस बात की भी है कि जनप्रतिनिधियों का दबाव भी जिला प्रशासन पर काफी रहा, जिसके कारण ही जिला प्रशासन कई बार सूची को रिवाइज करता रहा और इसी के चलते सूची जारी करते करते बुधवार की शाम हो गई.
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा पंचायत चुनाव
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद में कुल 2627 मतदेय स्थल होंगे, जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 891 होगी. चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न पदों के आरक्षण को लेकर सूची जारी कर दी गई है. उनमें आपत्तियां भी आनी शेष है, जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया और तेज गति से आगे बढ़ेगी.
अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के विस्तार के बाद ग्रामीण क्षेत्र से 41 गांव नगर निगम में शामिल हो गए हैं. ऐसे में जहां पिछले पंचायत चुनाव में प्रधानों की संख्या 835 थी. वहीं इस चुनाव में प्रधानों की संख्या 794 है. पिछले चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 42 थी. इस बार 40 है. पिछले चुनावों में बीडीसी के 1008 पद थे और इस बार 1004 पद हैं.