ETV Bharat / state

Watch Video : भौंकने पर डंडों से पीटकर कुत्ते की हत्या, शव को रस्सी से बांधकर घसीटा

अयोध्या में भौंकने पर एक कुत्ते को तालिबानी सजा (Dog killed for barking in Ayodhya) दी गई. मोहल्ले के ही शख्स ने पहले पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को रस्सी से बांधकर घसीटा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अयोध्या में भौंकने पर कुत्ते की हत्या कर दी गई.
अयोध्या में भौंकने पर कुत्ते की हत्या कर दी गई.
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 8:05 PM IST

अयोध्या में भौंकने पर कुत्ते की हत्या कर दी गई.

अयोध्या : शहर के एक रिहायशी इलाके में भौंकने पर एक शख्स ने डंडे से पीटकर कुत्ते की हत्या कर दी. इससे बाद भी उसका मन नहीं भरा. वह कुत्ते की लाश को रस्सी से बांधकर घसीटता रहा. इसके बाद रात में उसे ठिकाने भी लगा दिया. कुत्ते को रोटी खिलाने वाली महिला को कुत्ता नहीं दिखा तो उन्होंने मोहल्ले के लोगों से पूछना शुरू कर दिया. बाद में मोहल्ले के ही एक शख्स का सीसीटीवी फुटेज देखकर उनके होश उड़ गए. इसमें एक व्यक्ति कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटता नजर आया. मामला करीब 15 दिन पुराना है. रविवार को महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

महिला की सजगता से खुला राज : शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के बल्लाहाता मोहल्ले की रहने वाली सुनीता जायसवाल ने कोतवाली नगर में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनके घर के आसपास कुछ कुत्ते रहते हैं. वह उन्हें रोटियां खिलाती हैं. ये कुत्ते रात में मोहल्ले की रखवाली करते हैं. करीब 15 दिन पहले वह किसी काम से बाहर गईं थीं. लौटीं तो एक कुत्ता नजर नहीं आ रहा था, बाकी के सभी कुत्ते थे. इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी लेनी शुरू कर दी. इस पर मोहल्ले के लोगों ने अनभिज्ञता जताई. बाद में तय हुआ कि मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं.

यह भी पढ़ें : खनन अधिकारी की कार्रवाई से परेशान खनन माफिया, बच्चे को किडनैप करने का किया प्रयास

सीसीटीवी से खुला राज : सुनीता ने बताया कि मोहल्ले के एक व्यक्ति के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कुत्ता नजर आया, इसके बाद मोहल्ले का रहने वाला संतोष गौड़ उसे मारकर रस्सी से खींचता नजर आया. इसके बाद रविवार को महिला ने संतोष के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संतोष गौड़ के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्वनी पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आत्मसमर्पण की तख्ती टांगे थाने पहुंचा अपराधी, बोला- 'साहब गोली न मारना मुझे जेल भेज दो'

अयोध्या में भौंकने पर कुत्ते की हत्या कर दी गई.

अयोध्या : शहर के एक रिहायशी इलाके में भौंकने पर एक शख्स ने डंडे से पीटकर कुत्ते की हत्या कर दी. इससे बाद भी उसका मन नहीं भरा. वह कुत्ते की लाश को रस्सी से बांधकर घसीटता रहा. इसके बाद रात में उसे ठिकाने भी लगा दिया. कुत्ते को रोटी खिलाने वाली महिला को कुत्ता नहीं दिखा तो उन्होंने मोहल्ले के लोगों से पूछना शुरू कर दिया. बाद में मोहल्ले के ही एक शख्स का सीसीटीवी फुटेज देखकर उनके होश उड़ गए. इसमें एक व्यक्ति कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटता नजर आया. मामला करीब 15 दिन पुराना है. रविवार को महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

महिला की सजगता से खुला राज : शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के बल्लाहाता मोहल्ले की रहने वाली सुनीता जायसवाल ने कोतवाली नगर में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनके घर के आसपास कुछ कुत्ते रहते हैं. वह उन्हें रोटियां खिलाती हैं. ये कुत्ते रात में मोहल्ले की रखवाली करते हैं. करीब 15 दिन पहले वह किसी काम से बाहर गईं थीं. लौटीं तो एक कुत्ता नजर नहीं आ रहा था, बाकी के सभी कुत्ते थे. इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी लेनी शुरू कर दी. इस पर मोहल्ले के लोगों ने अनभिज्ञता जताई. बाद में तय हुआ कि मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं.

यह भी पढ़ें : खनन अधिकारी की कार्रवाई से परेशान खनन माफिया, बच्चे को किडनैप करने का किया प्रयास

सीसीटीवी से खुला राज : सुनीता ने बताया कि मोहल्ले के एक व्यक्ति के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कुत्ता नजर आया, इसके बाद मोहल्ले का रहने वाला संतोष गौड़ उसे मारकर रस्सी से खींचता नजर आया. इसके बाद रविवार को महिला ने संतोष के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संतोष गौड़ के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्वनी पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आत्मसमर्पण की तख्ती टांगे थाने पहुंचा अपराधी, बोला- 'साहब गोली न मारना मुझे जेल भेज दो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.