ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर जैसे रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा, स्टेशन से होंगे राम मंदिर के दर्शन - railway station like Ram temple

राम मंदिर निर्माण कार्य के साथ अयोध्या में रेलवे स्टेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लगभग 140 करोड़ की लागत से अयोध्या का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है. इस रेलवे स्टेशन की खास बात या होगी यह रेलवे स्टेशन बाहर से मंदिरनुमा दिखेगा.

etv bharat
मंदिरनुमा रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : May 24, 2022, 5:24 PM IST

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. श्रीरामलला के मंदिर के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार अयोध्या का भी विकास तीव्र गति से कर रही है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण रामनगरी के गरिमा के अनुरूप किया जा रहा है जिसमें रेलवे स्टेशन का बाहरी सिरा मंदिरनुमा होगा.

राम मंदिर जैसा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य

सरकार इस प्रयास में है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ ही श्रद्धालु रामलला के मंदिर का दर्शन भी स्टेशन से ही कर सकें. इसे देखते हुए नवनिर्मित अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं जिसमें एस्केलेटर, एयर कंडीशन हॉल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. लगभग 140 करोड़ की लागत से अयोध्या का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है. इस रेलवे स्टेशन की खास बात या होगी यह रेलवे स्टेशन बाहर से मंदिरनुमा दिखेगा.

अयोध्या में राम मंदिर जैसा एयरपोर्ट : फैज़ाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या का रेलवे स्टेशन देश का सर्वोत्तम रेलवे स्टेशन होगा. यहां पहुंचने पर भगवान रामलला के मंदिर के दर्शन हों, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर उतरने पर श्रद्धालु को इस बात का आभास होगा कि वह रामनगरी अयोध्या में है. अयोध्या के रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (international airport ayodhya) के बाहरी हिस्से का भी स्वरूप मंदिर के तर्ज पर ही होगा. सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में विकास की जितनी भी योजनाएं चल रही है. उन सब का स्वरूप मंदिर मॉडल के स्वरूप ही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:वेतन ना मिलने से नाराज हजारों सफाई कर्मी, 2 दिनों से नहीं उठा रहे हैं कूड़ा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. श्रीरामलला के मंदिर के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार अयोध्या का भी विकास तीव्र गति से कर रही है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण रामनगरी के गरिमा के अनुरूप किया जा रहा है जिसमें रेलवे स्टेशन का बाहरी सिरा मंदिरनुमा होगा.

राम मंदिर जैसा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य

सरकार इस प्रयास में है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ ही श्रद्धालु रामलला के मंदिर का दर्शन भी स्टेशन से ही कर सकें. इसे देखते हुए नवनिर्मित अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं जिसमें एस्केलेटर, एयर कंडीशन हॉल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. लगभग 140 करोड़ की लागत से अयोध्या का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है. इस रेलवे स्टेशन की खास बात या होगी यह रेलवे स्टेशन बाहर से मंदिरनुमा दिखेगा.

अयोध्या में राम मंदिर जैसा एयरपोर्ट : फैज़ाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या का रेलवे स्टेशन देश का सर्वोत्तम रेलवे स्टेशन होगा. यहां पहुंचने पर भगवान रामलला के मंदिर के दर्शन हों, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर उतरने पर श्रद्धालु को इस बात का आभास होगा कि वह रामनगरी अयोध्या में है. अयोध्या के रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (international airport ayodhya) के बाहरी हिस्से का भी स्वरूप मंदिर के तर्ज पर ही होगा. सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में विकास की जितनी भी योजनाएं चल रही है. उन सब का स्वरूप मंदिर मॉडल के स्वरूप ही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:वेतन ना मिलने से नाराज हजारों सफाई कर्मी, 2 दिनों से नहीं उठा रहे हैं कूड़ा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.