अयोध्या : पीएम मोदी आज महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा रोड शो निकालने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा समेत सभी तरह के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद बाहर निकलकर इंतजामों को परखा. विकास कार्यों की समीक्षा भी की. नया बस अड्डा, मल्टीलेवल पार्किंग, धर्म पथ का निरीक्षण किया.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की दोपहर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन, उनके स्वागत और उद्घाटन के सभी कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों के साथ बैठक की. इन सब के बीच शाम हो गई. देर शाम भोजन करने के बाद सीएम योगी को लगा कि शायद अभी कुछ अधूरा है और अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करनी बाकी है. इसके बाद रात में ठंड हवा और कोहरे की फिक्र किए बिना मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण के लिए निकल पड़े.
सीएम ने नया बस अड्डा, ऑडिटोरियम, मल्टीलेवल पार्किंग, धर्म पथ आदि स्थानों का अवलोकन किया. वहीं इसके पहले सरयू होटल में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री के साथ अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद समेत जिले के आलाधिकारी भी रहे. आधी रात तक निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ विश्राम के लिए वापस लौटे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम काफी संजीदगी बरत रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का अयोध्या दौरा : आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, जानिए किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा