लखनऊ : वैश्विक महामारी कोरोना का असर शिक्षा पर भी दिखने लगा है. यूपी बोर्ड के स्कूलों में इस बार कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों की संख्या में जबरदस्त कमी देखने को मिली है. राजधानी में हर साल की अपेक्षा इस बार करीब 16 हजार छात्र कम हो गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र अपने स्कूलों में 31 अक्टूबर तक एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं.
आप को बता दें कि 19 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल जरूर खोल दिए गये हैं, लेकिन अभी भी कोरोना के भय से लोग अपने बच्चों का एडमिशन कराने से कतरा रहे हैं. बता दें कि इस बार राजधानी में 21 सितंबर को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो जाने से करीब 16 हजार छात्र कम हो गए. छात्रों की संख्या कम होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों के एडमिशन के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया जाये.
करीब 16 हजार छात्रों की संख्या हुई कम
इस बार रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्कूलों में बहुत कम संख्या में छात्र पहुंच रहे हैं. यूपी बोर्ड को कक्षा 9वीं से 11वीं तक के छात्रों का नामांकन कराने के लिए कई बार कार्यक्रम संशोधन करना पड़ा. जबकि कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए तो काफी हद तक छात्रों का पंजीकरण हो गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स अपने स्कूलों में 31 अक्टूबर तक एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर छात्रों का ब्योरा अपडेट करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक निर्धारित की गई है.