ETV Bharat / state

अयोध्या: संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारी की मौत, केस दर्ज - अयोध्या खबर

यूपी के अयोध्या जिले स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में एक बाल अपचारी की मौत से हड़कंप मच गया है. मृतक बाल अपचारी के परिजनों ने संप्रेक्षण गृह कर्मचारियों पर पिटाई का आरोप लगाया है. वहीं मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संप्रेक्षण गृह के कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

संप्रेक्षण गृह में संदिग्ध परिस्थितियों में बाल अपचारी की मौत
संप्रेक्षण गृह में संदिग्ध परिस्थितियों में बाल अपचारी की मौत
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 4:07 PM IST

अयोध्या: शहर के चौक क्षेत्र स्थित लॉयड गेट इलाके में बने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में एक बाल अपचारी की मौत का मामला सामने आया है. मृतक बाल अपचारी के परिजनों ने संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों पर पिटाई का आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से न्याय की मांग की है. वहीं संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक की तहरीर पर वहीं के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कोतवाली नगर में पंजीकृत कर लिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और सीडीओ ने संप्रेक्षण गृह पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की और पूरी स्थिति का जायजा लिया.

संप्रेक्षण गृह में संदिग्ध परिस्थितियों में बाल अपचारी की मौत

परिजनों ने लगाया आरोप
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के लखौरी गांव का रहने वाला एक 16 वर्षीय किशोर एक आपराधिक मामले में आरोपित होकर बाल संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध था. बाल अपचारी के परिजनों का आरोप है कि 2 दिन पूर्व वह उससे मिलने के लिए बाल संप्रेक्षण गृह में गए थे, जहां देखा कि उसके हाथ में चोट लगी हुई थी. वह खुद सीढ़ियों से नीचे उतरकर मिलने के लिए आया था, जिसके बाद संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. आरोप है कि किशोर के साथ इसी मारपीट के चलते रविवार रात उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार का आरोप है कि उन्हें बाल अपचारी के अस्पताल में जिंदा रहते सूचना नहीं दी गई, बल्कि उसकी मौत के बाद फोन द्वारा सूचित किया गया. साथ ही आरोप है कि जब परिवार वालों ने इस संबंध में संप्रेक्षण गृह कर्मचारियों और अधिकारियों से बात करनी चाही तो, उन्होंने परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया.

डीएम और सीडीओ ने बाल संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण
बाल अपचारी की मौत के मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार सुबह जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और सीडीओ प्रथमेश कुमार बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे, जहां उन्होंने तैनात कर्मचारियों और बाल संप्रेक्षण गृह अधीक्षक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इसके बाद मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि पूरे प्रकरण की बेहद गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तीन दिन में दो बाल अपचारियों की मौत
आपको बताते चलें कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि बीते 3 दिनों में जिले के बाल संप्रेक्षण गृह में दो बाल अपचारियों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार को हुई बाल अपचारी की मौत के संबंध में जब संरक्षण गृह के अधीक्षक केबी मिश्र से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह 2 दिन के अवकाश पर थे, जिसके चलते उन्हें इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. मामले को लेकर संरक्षण गृह अधीक्षक द्वारा कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है और साथ ही दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया है.

दरअसल पहले भी बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के साथ अभद्र व्यवहार की सूचनाएं आती रही हैं. वहीं इस बार 3 दिन के अंदर ही दो बाल अपचारियों की मौत ने संप्रेक्षण गृह में रहने वाले बाल अपचारियों के रहने खाने की व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है. फिलहाल, एहतियातन जिलाधिकारी के निर्देश पर बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध कुल 127 बाल अपचारियों की चिकित्सीय जांच की जा रही है.

अयोध्या: शहर के चौक क्षेत्र स्थित लॉयड गेट इलाके में बने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में एक बाल अपचारी की मौत का मामला सामने आया है. मृतक बाल अपचारी के परिजनों ने संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों पर पिटाई का आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से न्याय की मांग की है. वहीं संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक की तहरीर पर वहीं के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कोतवाली नगर में पंजीकृत कर लिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और सीडीओ ने संप्रेक्षण गृह पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की और पूरी स्थिति का जायजा लिया.

संप्रेक्षण गृह में संदिग्ध परिस्थितियों में बाल अपचारी की मौत

परिजनों ने लगाया आरोप
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के लखौरी गांव का रहने वाला एक 16 वर्षीय किशोर एक आपराधिक मामले में आरोपित होकर बाल संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध था. बाल अपचारी के परिजनों का आरोप है कि 2 दिन पूर्व वह उससे मिलने के लिए बाल संप्रेक्षण गृह में गए थे, जहां देखा कि उसके हाथ में चोट लगी हुई थी. वह खुद सीढ़ियों से नीचे उतरकर मिलने के लिए आया था, जिसके बाद संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. आरोप है कि किशोर के साथ इसी मारपीट के चलते रविवार रात उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार का आरोप है कि उन्हें बाल अपचारी के अस्पताल में जिंदा रहते सूचना नहीं दी गई, बल्कि उसकी मौत के बाद फोन द्वारा सूचित किया गया. साथ ही आरोप है कि जब परिवार वालों ने इस संबंध में संप्रेक्षण गृह कर्मचारियों और अधिकारियों से बात करनी चाही तो, उन्होंने परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया.

डीएम और सीडीओ ने बाल संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण
बाल अपचारी की मौत के मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार सुबह जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और सीडीओ प्रथमेश कुमार बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे, जहां उन्होंने तैनात कर्मचारियों और बाल संप्रेक्षण गृह अधीक्षक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इसके बाद मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि पूरे प्रकरण की बेहद गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तीन दिन में दो बाल अपचारियों की मौत
आपको बताते चलें कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि बीते 3 दिनों में जिले के बाल संप्रेक्षण गृह में दो बाल अपचारियों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार को हुई बाल अपचारी की मौत के संबंध में जब संरक्षण गृह के अधीक्षक केबी मिश्र से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह 2 दिन के अवकाश पर थे, जिसके चलते उन्हें इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. मामले को लेकर संरक्षण गृह अधीक्षक द्वारा कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है और साथ ही दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया है.

दरअसल पहले भी बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के साथ अभद्र व्यवहार की सूचनाएं आती रही हैं. वहीं इस बार 3 दिन के अंदर ही दो बाल अपचारियों की मौत ने संप्रेक्षण गृह में रहने वाले बाल अपचारियों के रहने खाने की व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है. फिलहाल, एहतियातन जिलाधिकारी के निर्देश पर बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध कुल 127 बाल अपचारियों की चिकित्सीय जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.