ETV Bharat / state

मंदिर निर्माण किसी का व्यक्तिगत कार्य नहीं है: स्वतंत्र देव सिंह - UP hindi news

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को अयोध्या पहुंचे. यह उन्होंने पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विरोधियों को आड़े हाथों लिया.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 8:25 PM IST

अयोध्या: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को अयोध्या के दौरान पर रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि केंद्र व प्रदेश नेतृत्व का कोई भी रिश्तेदार कभी सरकारी गाड़ी में बैठा दिखाई नहीं देता है. राज्य में भी ऐसी सरकार है जिसा कोई भी मंत्री कभी किसी अपराधी को छुड़वाने के लिये किसी थाने में फोन नहीं करता है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या दौरे पर

सपा-बसपा पर हमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो दोषी है उसको सजा मिलती है. यह सपा-बसपा की सरकार नहीं है. इन दोनों की सरकारों में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चरम पर था. लोग एके-47 लेकर खुलेआम लेकर घूमते थे लेकिन अब माहौल पूरी तरह से बदल गया है.

अपराध पर लगाम

आज अपराधियों की प्रॉपर्टी पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चल रहा है. कई अपराधी जेल में हैं और प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं. भाजपा की सरकार में हर गरीब खुशहाल होगा, हर परिवार खुशहाल होगा. मोदी और योगी शासन में कोई दुखी नहीं होगा.

अखिलेश यादव पर पलटवार

अखिलेश यादव के परिवार के साथ राम लला के दर्शन करने के बयान पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए. सभी पार्टी के लोगों को भी आगे आना चाहिए. राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मंदिर के निर्माण में सहयोग करना चाहिए, मंदिर निर्माण किसी का व्यक्तिगत कार्य नहीं है. सभी को प्रभु श्री राम का दर्शन करना चाहिए, धन दौलत भी दान स्वरूप में देना चाहिए.

स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अभिषेक मिश्र समेत कई कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.

अयोध्या: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को अयोध्या के दौरान पर रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि केंद्र व प्रदेश नेतृत्व का कोई भी रिश्तेदार कभी सरकारी गाड़ी में बैठा दिखाई नहीं देता है. राज्य में भी ऐसी सरकार है जिसा कोई भी मंत्री कभी किसी अपराधी को छुड़वाने के लिये किसी थाने में फोन नहीं करता है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या दौरे पर

सपा-बसपा पर हमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो दोषी है उसको सजा मिलती है. यह सपा-बसपा की सरकार नहीं है. इन दोनों की सरकारों में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चरम पर था. लोग एके-47 लेकर खुलेआम लेकर घूमते थे लेकिन अब माहौल पूरी तरह से बदल गया है.

अपराध पर लगाम

आज अपराधियों की प्रॉपर्टी पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चल रहा है. कई अपराधी जेल में हैं और प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं. भाजपा की सरकार में हर गरीब खुशहाल होगा, हर परिवार खुशहाल होगा. मोदी और योगी शासन में कोई दुखी नहीं होगा.

अखिलेश यादव पर पलटवार

अखिलेश यादव के परिवार के साथ राम लला के दर्शन करने के बयान पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए. सभी पार्टी के लोगों को भी आगे आना चाहिए. राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मंदिर के निर्माण में सहयोग करना चाहिए, मंदिर निर्माण किसी का व्यक्तिगत कार्य नहीं है. सभी को प्रभु श्री राम का दर्शन करना चाहिए, धन दौलत भी दान स्वरूप में देना चाहिए.

स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अभिषेक मिश्र समेत कई कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.